TRENDING TAGS :
PM मोदी नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा समापन समारोह के लिए जबलपुर पहुंचे
पीएम नरेंद्र मोदी आज सोमवार (15 मई) को अमरकंटक में 'नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा' का समापन करेंगे। उनकी सभा में 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।
भोपाल: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार (15 मई) को अपने एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंच गए हैं। वह यहां अमरकंटक में आयोजित नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे पीएम वायुसेना के विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य लोगों ने उनकी अगुवाई की। इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से अमरकंटक पहुंचे।
यहां पीएम मोदी ने नर्मदा नदी के उद्गम स्थल पर पूजन की। नर्मदा की पूजा-अर्चना करने के बाद दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट की अवधि में 'नमामि देवी नर्मदे' सेवा यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सानिध्य से मां नर्मदा के संरक्षण के नव संकल्प नर्मदा सेवा मिशन को एक नई शक्ति और नई दिशा मिलेगी। पीएम के आगमन से नर्मदा सेवा मिशन को बल मिलेगा और सुनियोजित प्रयास कर हम इस पावन अभियान को पूर्णत: सफल बना सकेंगे।
यह भी पढ़ें...लालू यादव ने दी पीएम मोदी को चुनौती, बोले- लोकसभा भंग कर फिर से कराएं आम चुनाव
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात
पीएम मोदी शाम चार बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे और सायं 5.05 बजे जबलपुर विमानतल पहुंचेंगे। यहां से सायं 5.10 बजे वह नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके आगमन को लेकर अमरकंटक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं। नर्मदा नदी के किनारों पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें...मोदी सरकार का एक और कदम, लाल बत्ती के बाद अब पूर्व सांसदों के लिए मंत्रालयों के दरवाजे बंद
नर्मदा सेवा यात्रा
नर्मदा के उद्गम अनूपपुर जिले के अमरकंटक से 11 दिसंबर 2016 से शुरू हुई 'नमामि देवि नर्मदे'-सेवा यात्रा उज्जैन, इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर और रीवा डिविजन के 16 जिलों से गुजरी। यात्रा में 148 दिन में करीब 3300 किमी की दूरी तय की गई। इस दौरान जागरूक करने के लिए 1093 जन-संवाद हुए, जिनमें 24.34 लाख लोगों ने भाग लिया।