×

Mahakal Corridor Ujjain: 'महाकाल लोक' का लोकार्पण, भारत की भव्यता पूरे विश्व के विकास के लिए नई संभावनाओं को जन्म देगीः मोदी

Mahakal Corridor Ujjain: मंदिर में नव विकसित गलियारे को महाकाल कॉरिडोर नाम दिया गया है, की लंबाई 900 मीटर से अधिक है नक्काशीदार बलुआ पत्थरों से बने 108 अलंकृत स्तंभों समूह है

Network
Newstrack Network
Published on: 11 Oct 2022 8:41 PM IST (Updated on: 11 Oct 2022 8:41 PM IST)

PM Modi Mahakal Corridor: उज्जैन महाकाल कॉरिडोर (Ujjain Mahakal Corridor), पीएम मोदी ने किया उद्घाटन (PM Narendra Modi Speech Live Updates) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में 856 करोड़ रुपये के महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया। मंदिर में नव विकसित गलियारा, जिसे 'महाकाल लोक' नाम दिया गया है, इसकी लंबाई 900 मीटर से अधिक है। गलियारे में जटिल नक्काशीदार बलुआ पत्थरों से बने 108 अलंकृत स्तंभों का एक स्तंभ है, फव्वारे और 50 से अधिक भित्ति चित्रों का एक पैनल 'शिव पुराण' की कहानियों को दर्शाता है। इसके उद्घाटन से पहले, मध्य प्रदेश में विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा में विकास परियोजना का श्रेय लेने को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक को राष्ट्र को समर्पित करने से पहले 'श्री महाकाल लोक' कॉरिडोर के पहले चरण का निरीक्षण किया। इससे पहले पीएम मोदी ने उज्जैन के भगवान महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक धोती और गमछा पहना।उज्जैन में शिव का वह रूप महाकाल का है वह समय और मृत्यु के देवता हैं। संस्कृत में काल के दो अर्थ हैं- 'समय' और 'मृत्यु'। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे प्रसिद्ध है। ज्योतिर्लिंग का अर्थ है 'प्रकाश का स्तंभ' और महाकालेश्वर लिंग को स्वयंभू, या स्वयं प्रकट माना जाता है। माना जाता है कि अन्य ज्योतिर्लिंगों को स्वयंभू महाकालेश्वर के विपरीत, मंत्र-शक्ति के साथ अनुष्ठान रूप से स्थापित और निवेश किया गया था, जो अपनी शक्ति, या शक्ति को अपने भीतर से प्राप्त करता है।

भगवान शिव की जिन कथाओं का महाभारत, वेदों तथा स्कंद पुराण के अवंती खंड में उल्लेख है, वे कथाएं अब धर्मनगरी उज्जैन में महाकाल लोक में जीवंत हो गयी हैं। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के समीप नवनिर्मित महाकाल प्रांगण में इन कथाओं को दर्शाती भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। जिनका आज प्रधानमंत्री ने जायजा लिया। पूरे प्रांगण में दो सौ छोटी बड़ी प्रतिमाएं हैं। कल से इस प्रांगण को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

Live Updates

  • Mahakal Corridor Live Updates: मोदी ने किया बाबा के महामंत्र का जाप
    11 Oct 2022 6:25 PM IST

    Mahakal Corridor Live Updates: मोदी ने किया बाबा के महामंत्र का जाप

    Mahakal Corridor Live Updates: उज्जैन महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इस समय बेलपत्री लेकर बाबा के महामंत्र का जाप कर रहे हैं। 

  • Mahakal Corridor Live Updates: मोदी ने की महाकाल की आरती
    11 Oct 2022 6:18 PM IST

    Mahakal Corridor Live Updates: मोदी ने की महाकाल की आरती

    Mahakal Corridor Live Updates: मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहुंचकर, जहां वह 850 करोड़ रुपये की महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करने वाले हैं, उन्होंने महाकाल की पूजा की। और आरती समर्पित की।

  • Mahakal Corridor Live Updates: पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
    11 Oct 2022 6:14 PM IST

    Mahakal Corridor Live Updates: पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

    Mahakal Corridor Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में उज्जैन में 850 करोड़ रुपये की लागत से बने महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करने पहुंचे हैं। इससे पहले इंदौर हवाईअड्डे पर पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत राज्य के मंत्रियों नरोत्तम मिश्रा और तुलसी राम सिलावा, पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। पीएमओ ने एक ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंचे, जहां मंत्रियों नरोत्तम मिश्रा, तुलसी राम सिलावट, पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।"

  • Mahakal Corridor Live Updates:
    11 Oct 2022 6:10 PM IST

    Mahakal Corridor Live Updates:

    Mahakal Corridor Live Updates: श्रीमहाकाल कॉरिडोर कार्यक्रम के लिए उज्जैन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। इस समय महाकाल मंदिर में कर रहे हैं पूजा। 



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story