×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mann ki Baat: पीएम मोदी ने बारिश के मौसम में होने वाली गंदगी और बीमारियों से आगाह किया

Mann ki Baat LIVE: आज मन की बात का 90वां एपिसोड है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी कई विषयों पर संबोधित किया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 Jun 2022 11:25 AM IST (Updated on: 26 Jun 2022 11:53 AM IST)
PM Modi to Visit Varanasi
X

PM Modi to Visit Varanasi (फोटो: सोशल मीडिया )

Mann ki Baat LIVE: देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा है, "हमें बारिश के मौसम में आस-पास गन्दगी से होने वाली बीमारियों से भी आगाह रहना है | आप सब सजग रहिए, स्वस्थ रहिए और ऐसी ही ऊर्जा से आगे बढ़ते रहिए |" "अगले महीने हम एक बार फिर मिलेंगे, तब तक के लिए, बहुत-बहुत धन्यवाद, नमस्कार |" पीएम मोदी रविवार की सुबह 11 बजे एक बार फिर जनता से अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात से जुड़ गए। उन्होंने मन की बात के 90 वें एपिसोड को आज संबोधित किया। इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क पर किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कई विषयों पर चर्चा की। आइए जानें मोदी ने क्या कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से कहा, आपातकाल में लोगों के अधिकार छीने गए। लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास हुआ था। इमरजेंसी के दौरान लोगों के संघर्षों का गवाह रहने का सौभाग्य मुझे भी मिला। प्रधानमंत्री ने कहा, आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो हमें आपातकाल के भयानक दौर को भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, लोगों के जीवन का अधिकार छीना गया था। इसके बावजूद लोगों ने लोकतंत्र में विश्वास को नहीं खोया।

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, बीते कुछ सालों में स्पेस सेक्टर में कई काम हुए हैं। पहले स्पेस सेक्टर में स्टार्ट अप के बारे में सोचा तक नहीं जाता था, लेकिन छोटे शहरों के युवा इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, देश का युवा आकाश छूने को तैयार है तो हमारा देश कैसे पीछे रह सकता है।

मोदी ने कहा "साथियो, भारत में एक ऐसे खेल का अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट होने जा रहा है जिस खेल का जन्म सदियों पहले हमारे ही देश में हुआ था, भारत में हुआ था I" "ये आयोजन है 28 जुलाई से शुरू हो रहे शतरंज ओलंपियाड का | इस बार, शतरंज ओलंपियाड में 180 से भी ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैंI"

पीएम मोदी ने कहा "साथियो, खेल जगत में, अब, भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा तो बढ़ ही रहा है, साथ ही, भारतीय खेलों की भी नई पहचान बन रही हैI" "जैसे कि, इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में ओलंपिक में शामिल होने वाली स्पर्धाओं के अलावा पाँच स्वदेशी खेल भी शामिल हुए थे I ये पाँच खेल हैं – गतका, थांग ता, योगासन, कलरीपायट्टू और मल्लखम्ब I" "वेट लिफ्टिंग में गोल्ड जीतने वाले चेन्नई के 'एल. धनुष' के पिता भी एक साधारण कारपेंटर हैं I" "70 किलोमीटर साइकिलिंग में गोल्ड जीतने वाले श्रीनगर के आदिल अल्ताफ के पिता टेलरिंग का काम करते हैं, लेकिन, उन्होंने अपने बेटे के सपनों को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी I आज, आदिल ने अपने पिता और पूरे जम्मू-कश्मीर का सिर गर्व से ऊँचा किया है I"

"साथियो, खेलो इंडिया यूथ गेम्स की एक और खास बात रही है I इस बार भी कई ऐसी प्रतिभाएं उभरकर सामने आई हैं, जो बहुत साधारण परिवारों से हैं I" "इन खिलाड़ियों ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया और सफलता के इस मुकाम तक पहुंचे हैं I इनकी सफलता में, इनके परिवार, और माता- पिता की भी, बड़ी भूमिका है I"

"बीते दिनों, हमारे ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा फिर से सुर्ख़ियों में छाए रहे | ओलंपिक के बाद भी, वो, एक के बाद एक, सफलता के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहें हैं I" "साथियो, ये वही युवा हैं, जिनके मन में आज से कुछ साल पहले Space Sector की छवि किसी Secret Mission जैसी होती थी, लेकिन, देश ने Space Reforms किए, और वही युवा अब अपनी Satellite Launch कर रहे हैं |"



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story