×

गुजरात की 50 महिला मोटरसाइकिल चालकों से मिले प्रधानमंत्री मोदी

Gagan D Mishra
Published on: 29 Aug 2017 2:14 AM IST
गुजरात की 50 महिला मोटरसाइकिल चालकों से मिले प्रधानमंत्री मोदी
X
गुजरात की 50 महिला मोटरसाइकिल चालकों से मिले प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुजरात की 50 महिला मोटरसाइकिल चालकों से मुलाकात की और उनकी 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जैसे अभियानों का बढ़ावा देने की कोशिशों को सराहा। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "महिला मोटरसाइकिल चालकों के दल से मिला, जिन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में यात्रा के दौरान अपने अनुभव बताए।"

यह भी पढ़ें...मोदी के Sports Talent Search पोर्टल से खुश हुए क्रिकेट के भगवान

सरकार की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि महिला मोटरसाइकिल चालकों के दल ने बताया कि उन्होंने देश के 13 राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों में 10,000 किलोमीटर की यात्रा की और इस दौरान लोगों से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' तथा 'स्वच्छ भारत' जैसे सामाजिक मुद्दों पर बातचीत की।

यह भी पढ़ें...ए मोदी जी! सवाल तो बनता है, आपके मंत्री पुत्र अभी भी फंसे हैं लालू मोह में ?

वक्तव्य में कहा गया है, "महिला मोटरसाइकिल चालकों के इस दल ने 15 अगस्त को लद्दाख के खारदुंग ला में तिरंगा फहराया।"

वक्तव्य में आगे कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने महिला मोटरसाइकिल चालकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें...मोदी ने जमकर की जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तारीफ, जानिए क्यों ?

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story