×

PM मोदी से मिले टिम कुक, 'मोदी एप' का अपडेट संस्करण लॉन्च किया

By
Published on: 21 May 2016 5:09 PM IST
PM मोदी से मिले टिम कुक, मोदी एप का अपडेट संस्करण लॉन्च किया
X

नई दिल्ली: भारत दौरे पर आए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान 'नरेंद्र मोदी मोबाइल एप' का अपडेट संस्करण लॉन्च किया। मोदी ने ट्वीटर पर लिखा, 'धन्यवाद टिम कुक ! आपके विचार और प्रयास हमेशा बेहतरीन रहे हैं।' कुक ने पीएम के ट्वीट के जवाब में लिखा 'एक अच्छी मुलाकात के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। अगले भारत दौरे की प्रतीक्षा कर रहा हूं। एप के लिए शुभकामनाएं!'

तकनीक में रुचि रखने वाले पीएम ने इस अपडेट संस्करण का एक ग्रैब भी ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि टिम कुक ने 'नरेंद्र मोदी मोबाइल एप' का अपडेट संस्करण लॉन्च किया। कुक आपका धन्यवाद।'



Next Story