×

Solar Mission Aditya L-1: पीएम मोदी ने मार्कोस कमांडो और आदित्य-एल-1 का किया जिक्र, कहा-यह भारत की शक्ति का प्रमाण

Solar Mission Aditya L-1: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को जयपुर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय नौसेना के मार्कोस कमांडो की तारीफ की।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 7 Jan 2024 11:46 PM IST
PM Modi mentioned Marcos Commando and Aditya-L-1, said- this is proof of Indias strength
X

पीएम मोदी ने मार्कोस कमांडो और आदित्य-एल-1 का किया जिक्र, कहा-यह भारत की शक्ति का प्रमाण: Photo- Social Media

Solar Mission Aditya L-1: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने रविवार को जयपुर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने अरब सागर में अगवा किए गए मालवाहक पोत को समुद्री लुटेरों से रिहा कराने के लिए भारतीय नौसेना के अभियान को 'वीरतापूर्ण' बताया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भारत के पहले सौर मिशन आदित्य एल-1 की सफलता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह भारत की शक्ति और भारतीय वैज्ञानिकों की शक्ति का प्रमाण है।

Photo- Social Media

पीएम मोदी ने नाविक कमांडो की बहादुरी की सराहना की-

पीएम मोदी ने कहा- दो दिन पहले भारतीय नौसेना ने एक को ऑपरेशन वीरता से पूरा किया। उन्होंने कहा कि जवानों को संदेश मिला- मालवाहक पोत खतरे में है तो भारतीय नौसेना के कमांडो सक्रिय हो गए। पोत में 21 नाविक थे, जिनमें 15 भारतीय थे। मार्कोस कमांडो ने सभी नाविकों को बचा लिया। बचाए जाने के बाद भारतीय नाविक कमांडो की बहादुरी की सराहना कर रहे थे और 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे।

Photo- Social Media

आदित्य एल-1 की सफलता भारत की वैज्ञानिकों के कौशल का प्रमाण है-

सम्मेलन में पीएम मोदी ने सौर मिशन आदित्य एल-1 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- अंतरिक्ष यान पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर अपने गंतव्य, एल-1 बिंदु पर पहुंच गया है। यह वह स्थान है, जहां से आदित्य एल-1 सूर्य को स्पष्ट रूप से देख सकेगा और उसके चमत्कारों का अध्ययन करेगा। पीएम मोदी ने कहा-आदित्य एल-1 की सफलता भारत की शक्ति और भारतीय वैज्ञानिकों के कौशल का प्रमाण है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story