×

मोदी ने वार्ता से पहले नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा की अगुवाई की

Gagan D Mishra
Published on: 24 Aug 2017 2:16 PM IST
मोदी ने वार्ता से पहले नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा की अगुवाई की
X
मोदी ने वार्ता से पहले नेपाल के PM देउबा की अगुवाई की

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले उनकी अगुवाई की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दोनों नेताओं की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, "मित्रता और आपसी विश्वास का अद्भुत संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अगुवाई की।"

मोदी ने बुधवार दोपहर को देउबा के भारत पहुंचने के कुछ देर बाद ही उनके साथ बैठक की थी।

देउबा के जून में पद्भार संभालने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है।

इससे पहले गुरुवार को देउबा का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने देउबा से मुलाकात की और द्विपक्षीय वार्ता से पहले उनका स्वागत किया।

देउबा राष्ट्रपति कोविंद और उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू से भी मुलाकात करेंगे, जबकि अरुण जेटली भी देउबा से मुलाकात करेंगे।

देउबा हैदराबाद, तिरुपति और बोधगया का दौरा भी करेंगे।

देउबा के जून में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है। इससे पहले चीन के उपप्रधानमंत्री वांग यांग नेपाल गए थे, जहां दोनों के बीच ऊर्जा और आर्थिक संबंधों को बढ़ाने को लेकर कई प्रमुख समझौते हुए थे।

देउबा का यह दौरा भारत और चीन के बीच डोकलाम में जारी गतिरोध के बीच हो रहा है, जिससे भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ा है।

देउबा इससे पहले 1996, 2004 और 2005 में प्रधानमंत्री के तौर पर तीन बार भारत आ चुके हैं।

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story