TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Odisha में गरजे PM मोदी- कांग्रेस सरकार कोयले लूटकर खा जाती थी, वह गरीबों को खाना कैसे दे सकती है?

PM Modi in Odisha: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '2014 से पहले जो भी अटकी, लटकी, भटकी परियोजनाएं थीं, उन्हें हमारी सरकार पूरी कर रही है।

aman
Written By aman
Published on: 5 March 2024 5:13 PM IST (Updated on: 5 March 2024 5:31 PM IST)
PM Modi Odisha Visit
X

ओडिशा में जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी (Social Media) 

PM Modi Odisha Visit: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफानी रैली कर रहे हैं। लोगों से सीधे संपर्क के साथ हजारों करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी कर रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार (05 मार्च) को प्रधानमंत्री ओडिशा के चंडीखोल पहुंचे। प्रधानमंत्री ने 19,600 करोड़ रुपए के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '2014 से पहले जो भी अटकी, लटकी, भटकी परियोजनाएं थीं, उन्हें हमारी सरकार पूरी कर रही है। पीएम ने आगे कहा, 'अबकी बार 400 पार का संकल्प है। ये संकल्प भारत को दुनिया को तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने वाला है'।

'गरीब की सबसे बड़ी गारंटी मोदी बनेगा'

प्रधानमंत्री ने संबोधन में आगे कहा, 'कांग्रेस सरकार कोयले को लूटकर खा जाती थी, वह गरीबों को खाना कैसे दे सकती है? उन्होंने कहा, लेकिन जब एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना तो उसने कहा कि गरीब की सबसे बड़ी गारंटी मोदी बनेगा। जिस गरीब के पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं था, उसकी गारंटी मोदी ने ले ली।'

राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे

पीएम मोदी ने कहा, 'आज यहां करीब 20 हजार करोड़ रुपए की बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और परमाणु ऊर्जा से जुड़ी योजनाएं हों, सड़क, रेलवे और परिवहन से जुड़ी योजनाएं हो, इन विकास कार्यों से यहां औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।'

PM मोदी- देश में वर्क कल्चर तेजी से बदला है

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज का ये आयोजन इस बात की भी पहचान है कि बीते वर्षों में हमारे देश में वर्क कल्चर कितनी तेजी से बदला है। पहले की सरकारों की दिलचस्पी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में नहीं होती थी, जबकि हमारी सरकार जिस परियोजना की नींव रखती है उसे तेजी से पूरा करने का प्रयास भी करती है। ओडिशा के संसाधन, राज्य की औद्योगिक ताकत और बढ़ाएं इसके लिए केंद्र सरकार यहां आधुनिक कनेक्टिविटी पर भी बल दे रही है। पिछले 10 वर्षों में इस दिशा में अभूतपूर्व काम हुआ है।'

'आपका आना पूरब का मूड दिखाता है'

पीएम मोदी ने ओडिशा में जनसभा को संबोधित करने के दौरान लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा, 'आज इतनी विशाल संख्या में आपका यहां आए, ये पूरब का मूड दिखाता है। उन्होंने कहा, ओडिशा के संकल्प क्या हैं, ये आज साफ-साफ नजर आ रहा है। ये संकल्प है- अबकी बार 400 पार !'

ओडिशा विकसित भारत का भी 'गेटवे' बनेगा

पीएम मोदी बोले, '10 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी सरकार यहां ओडिशा में अभूतपूर्व निवेश कर रही है। हमारा प्रयास है कि ओडिशा विकसित भारत का भी 'गेटवे' बने। एक प्रकार से ओडिशा 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' को ऊर्जा दे रहा है। प्रधानमंत्री ने यहां एक बार फिर 400 पार का संकल्प दिया। उन्होंने कहा, भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने वाला है। 400 पार का संकल्प देश में एक मजबूत और निर्णायक फैसले लेने वाली सरकार फिर एक बार बनाने के लिए है। 400 पार का संकल्प किसान, नौजवान, नारी शक्ति और गरीबों का जीवन बदलने के लिए है। इसमें पूर्वी भारत की, ओडिशा की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है।'

'जो कांग्रेस सरकार यूरिया में भी घोटाला कर दे...'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'जो कांग्रेस सरकार कोयले को लूट कर खा जाए, वो गरीबों को मुफ्त खाना खिलाने के बारे में कैसे सोच सकती है? जो कांग्रेस सरकार यूरिया में भी घोटाला कर दे, वो किसानों को सस्ती दर पर यूरिया कैसे उपलब्ध कराती? जो कांग्रेस सरकार भर्तियों में भी घोटाला कर दे, वो नौजवानों को कैसे नौकरी देती?

विकास के बड़े-बड़े काम पहले भी हो सकते थे

पीएम बोले, 'आज जो भी विकास के बड़े-बड़े काम हो रहे हैं, वो पहले भी हो सकते थे। लेकिन, 2014 से पहले के वर्षों में कांग्रेस और उसके साथियों का पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपनी तिजोरी में नोट भरने में लगा रहा। 2014 के बाद एक गरीब का बेटा केंद्र सरकार में आ गया और जब ये गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना, तो उसने कहा कि गरीब की सबसे बड़ी गारंटी मोदी बनेगा। जिस गरीब के पास गारंटी देने के लिए कुछ नहीं था, उसकी गारंटी मोदी ने ले ली।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story