TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Veer Savarkar Death Anniversary: पीएम मोदी ने वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कही ये बात

Veer Savarkar Death Anniversary: पीएम मोदी ने कहा वीर सावरकर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि। हमारे देश की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए उनकी वीरता और अटूट समर्पण को भारत हमेशा याद रखेगा।

Jugul Kishor
Published on: 26 Feb 2024 9:05 AM IST (Updated on: 26 Feb 2024 9:28 AM IST)
Veer Savarkar Death Anniversary
X

पीएम मोदी ने वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि (Social Media)

Veer Savarkar Death Anniversary: वीर सावरकर की आज यानी सोमवार 26 फरवरी को 58वीं पुण्यतिथि है। सावरकर की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वीर सावरकर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि। हमारे देश की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए उनकी वीरता और अटूट समर्पण को भारत हमेशा याद रखेगा। उनका योगदान हमें अपने देश के विकास और समृद्धि के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।

'उनकी वीरता और समर्पण को देश हमेशा रखेगा याद'

गृहमंत्री ने वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी वीर सावरक की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को अपने विचार और दृढ़ संकल्प से मजबूती देने वाले वीर सावरकर जी को पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। सावरकर जी के जीवन का हर क्षण राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। देश को स्वतंत्र कराने की उनकी अटल आकांक्षा को कालापानी की यातनाएँ भी डिगा नहीं पाई। अस्पृश्यता को देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा मानने वाले सावरकर जी ने अपने अविरल संघर्ष, ओजस्वी वाणी और कालजयी विचारों से जन-जन को स्वाधीनता आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। स्वभाषा, स्वभूषा व स्वदेश के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले स्वातंत्र्यवीर का त्याग व राष्ट्रभक्ति आने वाली पीढ़ियों को ध्रुवतारे के समान दिशा दिखाती रहेगी।

बता दें कि वीर सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 को महाराष्ट्र के नासिक जिले के भागुर गांव में एक मराठी ब्राम्हण परिवार में हुआ था। आज ही दिन 26 फरवरी 1966 को 82 साल की उम्र में उन्होने मुंबई में अपना पार्थिव शरीर त्याग दिया था।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story