×

New Year 2025: पीएम मोदी, राहुल गाँधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने दी नए साल की शुभकामनाएं, जानें किसने क्या लिखा

New Year 2025: आज नए साल के मौके पर देश के प्रधानमंत्री से लेकर विपक्ष ने नेताओं ने नए साल की बधाई दी है।

Network
Newstrack Network
Published on: 1 Jan 2025 8:30 AM IST (Updated on: 1 Jan 2025 8:39 AM IST)
New Year 2025
X

New Year 2025

New Year 2025: आज से 1 जनवरी 2025 की शुरुआत हो चुकी है। आज नए साल के मौके पर पूरा देश एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाये दे रहा है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया प्ल्टेफोर्म एक्स के जरिये पूरे देश को नए साल की बधाई दी है। न सिर्फ सत्ता पक्ष ने बल्कि विपक्ष के नेताओं जैसे राहुल गाँधी, अखिलेश यादव और तमाम बड़ी हस्तियों ने पूरे देश को नए साल की बधाई दी है। जाने उन्होंने अपने बधाई पोस्ट में क्या लिखा।

पीएम मोदी ने दी नए साल की बधाई

पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "शुभ 2025! यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियाँ लेकर आए। सभी को अद्भुत स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।" पीएम मोदी ने अपने पोस्ट के जरिये पूरे देशवासियों की सफलता की कामना की है।

राजनाथ सिंह ने दी बधाई

राजनाथ सिंह ने नए साल की बधाई देते हुए लिखा, "आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। यह साल आप सभी के लिए सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही मेरी मंगलकामना है।"

राहुल गाँधी ने दी बधाई

राहुल गांधी ने देशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए लिखा, "आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा करता हूं यह वर्ष आपके जीवन में नव उमंग, नव उल्लास और खुशियां लेकर आए।"

अखिलेश यादव ने दी नए साल की बधाई

एक्स पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, "नया साल आए, सबको ख़ुशहाल बनाए और सबके जीवन में सुख-समृद्धि, संतोष, स्वास्थ्य और सौहार्द लाए!"

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दी नए साल की बधाई

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पोस्ट करते हुए लिखा, "देश व दुनिया भर में रहने वाले सभी भारतीयों तथा उनके परिवार के लोगों को नये साल सन् 2025 की हार्दिक बधाई एवं सुख-शान्ति, समृद्ध और मंगल जीवन की ढेरों शुभकामनायें। सभी मेहनतकश लोगों का जीवन संघर्ष सफल होकर उनकी ज़िन्दगी को ख़ुश व ख़ुशहाल बनाए, यही कुदरत से कामना।"

कांग्रेस अध्यक्ष ने दी नए साल की बधाई

मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स के माध्यम से पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे प्यारे देशवासियो, जैसे ही हम 2025 में प्रवेश कर रहे हैं, आइए हम अटूट संकल्प के साथ समावेशी प्रगति, विविधता में एकता, सामाजिक न्याय, समानता और हमारे संविधान की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराएँ। सभी को आशा, खुशी और समृद्धि से भरे #HappyNewYear की शुभकामनाएं। चारों ओर शांति और सौहार्द्र हो। जय हिन्द।"




Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story