×

Jammu Kashmir Election 2024: 'कश्मीर तीन खानदानों के शिकंजे में रहने वाला नहीं', श्रीनगर में बोले पीएम मोदी

Jammu Kashmir Election 2024: पहले चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद आज पीएम मोदी ने श्रीनगर में रैली को संबोधित किया।

Network
Newstrack Network
Published on: 19 Sept 2024 1:05 PM IST (Updated on: 19 Sept 2024 1:19 PM IST)
Jammu Kashmir Election 2024
X

पीएम मोदी (Pic: Social Media)

Jammu Kashmir Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे। जम्मू कश्मीर में कल यानी बुधवार को पहले चरण के चुनाव संपन्न हुए। जम्मू-कश्मीर में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ था, जबकि अन्य दो चरण 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। पीएम मोदी ने प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। उन्होंने श्रीनगर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला।

विपक्ष पर जमकर हमला

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान ज़िम्मेदार हैं। तब से दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं। इन तीन खानदानों को लगता है इनपर कोई कैसे सवाल उठा सकता है। इन्होंने जम्मू-कश्मीर को सिर्फ डर और अराजकता ही दी है। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन तीन खानदानों के शिकंजे में रहने वाला नहीं है।

पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना वोटिंग

जम्मू कश्मीर में कल यानी बुधवार को पहले चरण की वोटिंग हुई। पीएम ने कहा कि, हम सब का मकसद जम्मू-कश्मीर की तेज़ तरक्की है। कल ही यहां 7 ज़िलों में पहले दौर का मतदान शुरू हुआ। पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना मतदान हुआ। हम सब के लिए गर्व की बात है कि इतनी बड़ी तादाद में लोग मतदान के लिए अपने घरों से बाहर निकले।

DDC, BDC और पंचायत चुनाव क्यों रोका ?

पीएम मोदी ने PDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, यहां के तीन खानदानों ने रियत और कश्मीरियत दोनों को रौंदा है। ये अपने खानदान के अलावा किसी और को आगे आने ही नहीं देना चाहते। इन्होंने DDC, BDC और पंचायत के चुनाव को क्यों रोका। इनको लगता था कि इससे नए लोग सियासत में उभरेंगे।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story