×

PM Modi को Mauritius का सर्वोच्च सम्मान, 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' से हुये सम्मानित

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' देने की घोषणा की। पीएम मोदी इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 11 March 2025 8:39 PM IST (Updated on: 11 March 2025 8:56 PM IST)
PM Modi को Mauritius का सर्वोच्च सम्मान, द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन से हुये सम्मानित
X

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस गए हुए हैं। दौरे के पहले दिन, मंगलवार को, उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान, मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ देने की घोषणा की, और इस सम्मान को पाने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय बन गए हैं। यह पीएम मोदी को मिलने वाला 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है।

मॉरीशस में मिले इस सम्मान पर पीएम मोदी ने कहा, "मॉरीशस के लोगों और यहां की सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का निर्णय लिया है। मैं इस सम्मान को विनम्रता से स्वीकार करता हूं। यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है, और यह उन भारतीयों का सम्मान है जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी इस धरती की सेवा की।"

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "मैं जब भी मॉरीशस आता हूं, तो मुझे यहां अपने अपनों के बीच होने का एहसास होता है। यहां की मिट्टी में कितने ही हिंदुस्तानियों का खून और पसीना मिला हुआ है। हम सब एक परिवार ही तो हैं।" उन्होंने यह भी याद किया, "10 साल पहले, जब मैं मॉरीशस आया था, तब होली एक हफ्ते पहले बीत चुकी थी। उस समय, मैं भगवा की उमंग लेकर आया था, और इस बार मैं मॉरीशस से होली के रंग अपने साथ लेकर भारत जाऊंगा।" पीएम मोदी ने कहा, "मॉरीशस के कई परिवार अभी हाल ही में महाकुंभ में गए थे, और दुनिया हैरान है। यह मानव इतिहास का सबसे बड़ा समागम था, जिसमें 65-66 करोड़ लोग शामिल हुए थे। मैं महाकुंभ के समय का पावन संगम का जल लेकर आया हूं, जिसे कल यहां गंगा तालाब में अर्पित किया जाएगा।"

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story