×

PM Modi Podcast: गोधरा दंगों पर पीएम मोदी ने किया खुलासा, बोले- दंगों पर फैलाई गई थी झूठी कहानी

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन से बातचीत में 2002 के गुजरात दंगों के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि गुजरात में दंगों के बाद पिछले 20-25 वर्षों में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ।

Newstrack          -         Network
Published on: 16 March 2025 8:37 PM IST
PM Modi during podcast
X

PM Modi during podcast (Photo: Social Media)

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक विस्तृत बातचीत की, जिसमें उन्होंने नेतृत्व, शासन और भारत की प्रगति के विषय पर चर्चा की। इस दौरान, फ्रिडमैन ने 2002 के गुजरात दंगों के संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया। उन्होंने यह सवाल किया कि भले ही भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने पीएम मोदी को हिंसा में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से मुक्त कर दिया था, फिर भी मोदी उस कठिन दौर से क्या सीख चुके हैं?

प्रधानमंत्री मोदी ने इसका जवाब देते हुए उस समय की घटनाओं का संदर्भ दिया, जब 1999 में काठमांडू से दिल्ली आ रहे एक विमान को आतंकवादियों ने हाईजैक कर कंधार ले जाया। इसके बाद 2000 में लाल किला पर आतंकी हमला और 2001 में 11 सितंबर को ट्विन टॉवर पर हुआ आतंकी हमला हुआ, जिससे दुनिया भर में आतंकवाद का खौफ बढ़ गया था। मोदी ने बताया कि 2001 में जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तो उनके सामने भूकंप राहत कार्य और अन्य कड़ी चुनौतियां थीं। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में हुई हिंसा के बाद, गुजरात में बड़ी हिंसा को नियंत्रित करना उनका प्रमुख उद्देश्य था।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुजरात में पहले भी कई बार दंगे हुए थे, लेकिन 2002 के बाद से राज्य में शांति बनी रही। उन्होंने यह भी बताया कि न्यायालय ने उन्हें निर्दोष करार दिया, बावजूद इसके कुछ लोग उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अंततः न्याय की जीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने विचार साझा करते हुए यह भी कहा कि उनकी सरकार किसी भी प्रकार की वोट बैंक की राजनीति से दूर रहती है और "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास" के सिद्धांत पर काम करती है। उन्होंने यह भी कहा कि 2002 के बाद से गुजरात में दंगे नहीं हुए और राज्य में शांति कायम है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story