×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मन की बात: PM बोले- मतदान करना हमारा कर्तव्य, वोट न करने पर होनी चाहिए पीड़ा

मन की बात की शुरुआत पीएम मोदी ने सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामीजी को श्रद्धांजलि देकर की। इसके साथ ही पीएम ने वोट के महत्व पर बात करते हुए कहा है कि मतदान करना हमारा कर्तव्य होता है और वोट नहीं करने पर हमें पीड़ा होनी चाहिए।

Aditya Mishra
Published on: 27 Jan 2019 11:24 AM IST
मन की बात: PM बोले- मतदान करना हमारा कर्तव्य, वोट न करने पर होनी चाहिए पीड़ा
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से 'मन की बात' कर रहे हैं। रेडिया पर मन की बात कार्यक्रम का यह 52वां एपिसोड है, लेकिन साल 2019 का यह पहला प्रसारण है। मन की बात की शुरुआत पीएम मोदी ने सिद्धगंगा मठ के महंत शिवकुमार स्वामीजी को श्रद्धांजलि देकर की। इसके साथ ही पीएम ने वोट के महत्व पर बात करते हुए कहा है कि मतदान करना हमारा कर्तव्य होता है और वोट नहीं करने पर हमें पीड़ा होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें...सर्वे: नरेंद्र मोदी दुबारा बनें पीएम, 63 फीसदी लोगों ने कहा ‘हां’

उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज-सेवा में समर्पित कर दिया था और अपने 111 वर्षों के जीवन काल में उन्होंने हज़ारों लोगों के सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक उत्थान के लिए कार्य किया। स्वामी जी के जीवन में यह प्राथमिकता रहती थी कि लोगों को भोजन, आश्रय, शिक्षा और आध्यात्मिक ज्ञान मिले तथा किसानों का हर तरह से कल्याण हो। सिद्धगंगा मठ नियमित रूप से पशु और कृषि मेलों का भी आयोजन करता था। पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद ने साल 2007 में तुमकुर में श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामी जी के शताब्दी वर्ष उत्सव समारोह के अवसर पर पूज्य स्वामी जी के लिए एक कविता सुनाई थी।

मैं, आज भारत के चुनाव आयोग के बारे में बात करना चाहता हूं जो हमारे देश की बहुत ही महत्वपूर्ण संस्था है, जो हमारे गणतंत्र से भी पुरानी है। 25 जनवरी को चुनाव आयोग का स्थापना दिवस था, जिसे ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। आपने गुजरात के विषय में तो जरुर सुना होगा कि गिर के जंगल में, एक सुदूर क्षेत्र में, एक पोलिंग बूथ, जो सिर्फ केवल 1 मतदाता के लिए है। जब इन बातों को सुनते हैं तो चुनाव आयोग पर गर्व होना बहुत स्वाभाविक है। भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने का निरंतर प्रयास करने के लिए मैं चुनाव आयोग की सराहना करता हूं। मैं राज्यों के चुनाव आयोग, सभी सुरक्षा कर्मियों और अन्य कर्मचारियों की भी सराहना करता हूं जो स्वतन्त्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करते हैं।

ये भी पढ़ें...कर्नाटक के बीजेपी बूथ वर्कर्स को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिए टिप्स

गणतंत्र दिवस को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ और उस दिन हमारा देश गणतंत्र बना और कल ही हमने आन-बान-शान के साथ गणतंत्र दिवस भी मनाया। भारत की इस महान धरती ने कई महापुरुषों को जन्म दिया है ऐसे महापुरुषों में से एक थे- नेताजी सुभाष चंद्र बोस। 23 जनवरी को पूरे देश ने एक अलग अंदाज में उनकी जन्म जयंती मनाई। लाल किले में नेताजी के परिवार के सदस्यों ने एक बहुत ही खास टोपी मुझे भेंट की। कभी नेताजी उसी टोपी को पहना करते थे। मैंने संग्रहालय में ही, उस टोपी को रखवा दिया, जिससे वहां आने वाले लोग भी उस टोपी को देखें और उससे देशभक्ति की प्रेरणा लें।

अपनी अंडमान यात्रा को याद करते हुए पीएम ने कहा कि 30 दिसंबर को मैं अंडमान और निकोबार द्वीप गया था। एक कार्यक्रम में ठीक उसी स्थान पर तिरंगा फहराया गया, जहां नेताजी सुभाष बोस ने 75 साल पहले तिरंगा फहराया था। कई वर्षों तक यह मांग रही कि नेता जी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक किया जाए और मुझे इस बात की खुशी है, यह काम वर्तमान सरकार ही कर पाई है। मैंने हमेशा से रेडियो को लोगों के साथ जुड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम माना है उसी तरह नेताजी का भी रेडियो के साथ काफी गहरा नाता था और उन्होंने भी देशवासियों से संवाद करने के लिए रेडियो को चुना था।

ये भी पढ़ें...दुबई में राहुल का पीएम मोदी पर तंज, कहा- मन की बात नहीं करूंगा, आपकी सुनूंगा



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story