×

'अंतरिम बजट युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब, भारत की नींव को मजबूत करने वाला', PM मोदी ने दी वित्त मंत्री को बधाई

Interim Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री के भाषण के समापन के बाद अपनी सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे देश के भविष्य के निर्माण वाला बजट बताया।

aman
Report aman
Published on: 1 Feb 2024 1:47 PM IST (Updated on: 1 Feb 2024 2:06 PM IST)
PM Modi on Interim Budget 2024
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social Media)

PM Modi on Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (01 फ़रवरी) को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण ने लगातार छठी बार बजट प्रस्तुत किया। उनका बजटीय भाषण करीब-करीब 1 घंटे का रहा। वित्त मंत्री ने बजट में इनकम टैक्स स्लैब में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है। बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, 'बजट में 2047 तक विकसित भारत की गारंटी है। साथ ही इसमें विश्वास का समावेश भी है।'

पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि, 'निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई। ये बजट भारत की नींव को मजबूत करने वाला है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभों पर आधारित है।'

'किसानों की आय बढ़ेगी, खर्च कम होगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'वित्तीय घाटे (Fiscal Deficit) को नियंत्रण में रखा गया है। 2 करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है। पीएम मोदी ने आगे कहा, किसानों के लिए महत्वपूर्ण और बड़े फैसले लिए गए हैं। किसानों की आय बढ़ेगी, खर्च कम होगा। ये देश के भविष्य का बजट है।'

बजट Inclusive और Innovative

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज का ये बजट Inclusive और innovative है। इस बजट में Continuity का Confidence है। ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान...सभी को सशक्त करेगा। निर्मला जी का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है।'

'एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं, फिर उसे प्राप्त करते हैं'

पीएम मोदी ने कहा, 'हम एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं, उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं। उन्होंने कहा, गांवों और शहरों में गरीबों के लिए हमने 4 करोड़ से अधिक घर बनाए। अब हमने 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था। अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है'।

बजट समावेशी के साथ नवोन्वेषी भी

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आज का अंतरिम बजट समावेशी के साथ नवोन्वेषी भी है। इस बजट में निरंतरता का विश्वास है। उन्होंने कहा, आज जिस इनकम टैक्स की नई स्कीम की घोषणा की गई, उससे मध्यम वर्ग के एक करोड़ लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पिछली सरकारों ने सामान्य मानवी के सिर पर दशकों से ये बहुत बड़ी तलवार लटका कर रखी थी।'

स्टार्टअप को मिलने वाली टैक्स छूट का विस्तार

प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमने दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। रिसर्च और इनोवेशन पर एक लाख करोड़ रुपए का फंड रखा गया है। बजट में स्टार्टअप को मिलने वाली टैक्स छूट का विस्तार किया गया है। कैपिटल एक्सपेंडिचर को ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story