×

'इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत, 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र...बोले PM मोदी

PM Modi in Post Budget Webinar: प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को पोस्ट-बजट वेबिनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अर्थव्यवस्था की शक्ति है।

aman
Written By aman
Published on: 4 March 2023 4:35 PM IST (Updated on: 4 March 2023 4:38 PM IST)
PM Modi in Post Budget Webinar:
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social Media)

PM Modi in Post Budget Webinar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (4 मार्च) को 'इन्फ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट' पर पोस्ट-बजट वेबिनार (PM Modi Post Budget Webinar) को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, 'सरकार आधारभूत संरचना के विकास इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (Infrastructure Development) को अर्थव्यवस्था की 'प्रेरक शक्ति' मानती है। इसकी मदद से भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने में मदद मिलेगी।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज 'बुनियादी ढांचा और निवेश' पर बजट वेबिनार को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, कि इस साल का बजट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को नई ग्रोथ एनर्जी देने वाला है। पीएम ने आगे कहा, देश के विकास की प्रक्रिया में बुनियादी ढांचा विकास (PM Modi on Infrastructure Development) हमेशा एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है।

इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को ऊर्जा देने वाला बजट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'इस वर्ष का बजट देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के विकास को नई ऊर्जा प्रदान करने वाला है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के साथ ही देश के सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर का भी मजबूत होना उतना ही जरूरी है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, हमारा सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर (PM Modi on Social Infrastructure) जितना मजबूत होगा, उतने ही प्रतिभाशाली युवा और कुशल युवा काम करने के लिए आगे आ पाएंगे। इसीलिए स्किल डेवलपमेंट (Skill Development), प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Project Management) और फाइनेंशियल स्किल्स (Financial Skills) पर जोर दिया जाना जरूरी है।'

'गरीबी एक मनोभाव है की सोच से बाहर निकाला'

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास अर्थव्यवस्था की प्रेरक शक्ति है। उन्होंने कहा, इसी रास्ते पर चलकर भारत 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य हासिल करेगा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देश के गरीबों की भी बात की। उन्होंने कहा, देश में पहले दशकों तक एक सोच ही हावी रही थी, कि गरीबी एक 'मनोभाव' है। इसी सोच की वजह से देश की आधारभूत संरचना पर सरकारें निवेश नहीं करती थी। पीएम मोदी आगे कहते हैं, हमारी सरकार ने इस सोच से देश को बाहर निकाला। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड निवेश किया गया है।'

नेशनल हाईवे बनाने की रफ्तार दोगुनी हुई

प्रधानमंत्री ने संबोधन में राष्ट्रीय राजमार्गों की चर्चा की। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) का औसत वार्षिक निर्माण 2014 की तुलना में दोगुना हो गया है। 2014 से पहले हर साल 600 रूट किलोमीटर रेल लाइन का विद्युतीकरण किया जाता था। मगर, आज ये आंकड़ा बढ़कर 4000 रूट किलोमीटर तक पहुंच गया है। देश में एयरपोर्ट की संख्या भी 2014 की तुलना में 74 से बढ़कर 150 के आस-पास पहुंच चुकी है।'

प्रत्येक हितधारकों के लिए ये नया दायित्व

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा, 'नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत हमारी सरकार आने वाले समय में 110 लाख करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य लेकर चल रही है। ऐसे में प्रत्येक हितधारकों के लिए ये नया दायित्व है। उन्होंने कहा, ये समय नई संभावनाओं और साहसपूर्ण फैसले लेने का है। किसी भी देश के विकास में इन्फ्रास्ट्रक्चर का महत्व हमेशा से ही रहा है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story