TRENDING TAGS :
Parliament winter session: PM Modi का विपक्ष पर बड़ा हमला, बोले-मुट्ठी भर लोग संसद में करते हैं हुड़दंग
Parliament winter session: उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जिनको जनता ने अस्वीकार किया है। वे संसद को भी, मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंग बाजी से कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।
Parliament winter session: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां अपनी बात रखी तो वहीं विपक्ष पर जोरदार हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि मुट्ठी भर लोग संसद में हुड़दंग करते हैं। उन्होंने कहा कि संसद का यह शीतकालीन सत्र अनेक प्रकार से विशेष है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकतांत्रिक परंपरा में हर पीढ़ी को काम करना है, अगली पीढ़ी को तैयार करें, लेकिन 80-90 बार जनता ने जिनको लगातार नकार दिया है, वे न संसद में चर्चा होने देते हैं और न ही लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं। न ही वे लोगों की आकांक्षाओं को समझते हैं। उसका परिणाम है कि वे जनता की उम्मीदों पर कभी भी खरे नहीं उतरते। इसके चलते जनता को उन्हें बार-बार रिजेक्ट करना पड़ रहा है।
जनता उनके सारे व्यवहारों को देखती है और...
उन्होंने कहा, संसद में स्वस्थ चर्चा हो, ज्यादा से ज्यादा लोग चर्चा में अपना योगदान दें। दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जिनको जनता ने अस्वीकार किया है। वे संसद को भी, मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंग बाजी से कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनका अपना मकसद तो संसद की गतिविधि रोकने से ज्यादा सफल नहीं होता और देश की जनता उनके सारे व्यवहारों को देखती है और जब समय आता है, तब सजा भी देती है। पीएम मोदी ने कहा, सबसे ज्यादा पीड़ा की बात ये है कि जो नए सांसद नए विचार और नई ऊर्जा लेकर आते हैं, उनके अधिकारों को कुछ लोग दबोच देते हैं। सदन में उनको बोलने का अवसर नहीं मिलता।
सांसदों से संसद में स्वस्थ चर्चा करने की अपील की
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ठीक पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए सभी सांसदों से संसद में स्वस्थ चर्चा करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए संसद में चर्चा न होने देने का आरोप भी लगाया। पीएम मोदी ने कहा, साल 2024 का ये अंतिम कालखंड चल रहा है। देश पूरी उमंग और उत्साह के साथ 2025 के स्वागत की तैयारी में लगा हुआ है। संसद का ये शीतकालीन सत्र अनेक प्रकार से विशेष है। अब सबसे बड़ी बात है कि हमारे संविधान के 75 साल की यात्रा, 75वें साल में उसका प्रवेश, ये अपने आप में लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही उज्जवल अवसर है।
पीएम मोदी ने कहा, कल संविधान सदन में सब मिलकर के इस संविधान के 75वें वर्ष के उत्सव की मिलकर शुरुआत करेंगे। संविधान निर्माताओं ने संविधान निर्माण करते समय एक-एक बिंदू पर बहुत विस्तार से बहस की है, तब जाकर ऐसा उत्तम दस्तावेज हमें प्राप्त हुआ है। हमारी संसद इसकी महत्वपूर्ण ईकाई है।