TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM ने इस विजयादशमी को बताया खास, कहा- देश के लिए मजबूत सशस्त्र बल है जरूरी

By
Published on: 10 Oct 2016 11:39 AM IST
PM ने इस विजयादशमी को बताया खास, कहा- देश के लिए मजबूत सशस्त्र बल है जरूरी
X

नई दिल्लीः पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी मजबूत देश के लिए बहुत सक्षम सशस्त्र बल की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि इस साल की विजयादशमी बहुत खास है। उनके इस बयान को सर्जिकल स्ट्राइक से जोड़ कर देखा जा रहा है।

पीएम रविवार को विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने इस मौके पर बताया कि उपाध्याय की अवधारणा थी कि संगठन आधारित एक राजनीतिक दल होना चाहिए ना कि कुछ लोगों द्वारा चलाय़ा जाने वाला राजनीतिक संगठन होना चाहिए। पीएम मोदी ने जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित 15 पुस्तकों का सार-संक्षेप जारी किया।

ये भी पढ़ें...ये सर्जिकल स्ट्राइक थी ऑफिशियल, होती गड़बड़ी तो पीएम लेते जिम्मेदारी

पीएम मोदी ने असाधारण रूप से सेना की मजबूती पर जोर दिया और उन्होंने कहा कि देश सक्षम होना चाहिए जो आज की जरूरत है। मोदी ने कहा कि उपाध्याय कहते थे कि देश के सशस्त्र बलों को बहुत सक्षम होना चाहिए, तभी देश मजबूत हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह समय प्रतिस्पर्धा का है, जरूरत है ताकि देश सक्षम और मजबूत हो सके।



\

Next Story