×

PM नरेंद्र मोदी बोले- 3 साल में हमारी सरकार ने अटल जी के सपनों को पूरा किया

aman
By aman
Published on: 26 May 2017 7:56 AM GMT
PM नरेंद्र मोदी बोले- 3 साल में हमारी सरकार ने अटल जी के सपनों को पूरा किया
X
फ़ाइल फोटो

गुवाहाटी: पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने शुक्रवार (26 मई) को अपनी सरकार के तीन साल पूरे किए। इसका जश्न उन्होंने असम में मनाया। इस मौके पर पीएम मोदी ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बने पुल का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने तिनसुकिया में एक जनसभा को संबोधित भी किया।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, आज उत्सव मनाया जा रहा है। बोले, 'इस जगह को पहले कुंडिलनगर के नाम से जाना जाता था। इसका गहरा नाता श्रीकृष्ण से रहा है। मैं भी गुजरात से आता हूं। मेरा रिश्ता भी श्रीकृष्ण से रहा है।'

ये भी पढ़ें ...पीएम मोदी ने किया असम के तिनसुकिया में देश के सबसे लंबे पुल का शुभारंभ

वाजपेयी सरकार इस पुल को लेकर गंभीर थी

पीएम ने कहा, 'अगर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार 2004 में दोबारा चुनकर आई होती, तो यह पुल काफी पहले बन जाता। वाजपेयी सरकार इस पुल के निर्माण को लेकर काफी गंभीर थी। मगर उसके बाद की सरकार के गंभीर नहीं होने के कारण इसके उद्घाटन में इतनी देर हुई, नहीं तो 10 साल पहले यह पुल आपके सामने होता।'

ये भी पढ़ें ...PM मोदी ने दिया साथ और विश्वास का नया नारा, Twitter पर लोगों ने दी बधाई

हम अटल जी के सपनों को पूरा कर रहे

पीएम ने कहा, 'पिछले तीन साल से हमारी सरकार ने अटल जी के सपनों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया। असम में भी बीजेपी की सरकार को एक साल पूरा हो रहा है। ये असम के साथ-साथ पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

15 साल का काम हमने 3 साल में किया

पीएम मोदी ने कहा, कि 'जो काम 15 साल में नहीं हुआ, जो खर्च 15 साल में नहीं होता है, हमारी सरकार ने उतना खर्च छोटे समय में किया। हमारी सरकार एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर भी आगे बढ़ रही है। इसका फायदा पूरे साउथ एशिया में भारत को मिलेगा। पूर्वोत्तर का विकास कर हम पूरे हिंदुस्तान को यहां से जोड़ना चाहते हैं।'

ये पुल विकास के रास्ते पर ले जाएगा

विकास के मुद्दे बोलते हुए मोदी ने कहा, 'अगर विकास को स्थाई रूप देना है, तो इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी महत्वपूर्ण है। विकास से ही देश के सपनों को पूरा किया जा सकता है। ये पुल अरुणाचल प्रदेश और असम को करीब ला रहा है। पुल के बनने से सदिया के अदरक को काफी फायदा होगा। वहां के लोगों की कमाई में काफी इजाफा होगा।'

रोजाना 10 लाख रुपए बचेगा

पीएम मोदी बोले, कि 'पूर्वोत्तर को मजबूत करने का हमारा सपना इस पुल के जरिए आगे बढ़ेगा। हमारी सरकार ने पूर्वोत्तर के लिए विशेष योजनाएं लागू की हैं। पुल के कारण यहां के लोगों का रोजाना 10 लाख रुपए बचेगा।' हमारी सरकार सड़क, हवाई यात्रा के अलावा वाटर ट्रांसपोर्ट पर भी ध्यान दे रही है। वाटर वे का काम ब्रह्मपुत्र नदी में भी आगे बढ़ रहा है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story