TRENDING TAGS :
Gujarat Election 2022: प्रचंड जीत पर PM मोदी ने कहा- 'Thank You Gujarat', कार्यकर्ताओं को बताया ताकत
Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में पार्टी की भारी सफलता पर पीएम मोदी ने राज्य के सभी नागरिकों को धन्यवाद कहा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को अपनी ताकत बताया।
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में लगातार 7वीं बार सत्ता में आने की ख़ुशी भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं के चेहरों पर साफ दिख रही है। गुजरात में बीजेपी इस बार इतिहास रचने के करीब है। हालांकि, निर्वाचन आयोग ने अभी तक स्पष्ट परिणाम नहीं जारी किए हैं, मगर बीजेपी दो-तिहाई सीट हासिल करती दिख रही है। इसी ऐतिहासिक जीत के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट किया और गुजरात के लोगों के लिए लिखा, 'थैंक यू गुजरात'। पीएम मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले हैं।
बीजेपी लगातार 27 साल से गुजरात की सत्ता में काबिज है। इस बार बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। कांग्रेस को धूल चटाने में बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। कुल वोट प्रतिशत में करीब 53 प्रतिशत की हिस्सेदारी बीजेपी की है। इससे पहले, बीजेपी ने 2002 में 127 सीट जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। तब नरेन्द्र मोदी राज्य में मुख्यमंत्री थे। अगर, गुजरात चुनाव में सर्वाधिक सीट जीतने के रिकॉर्ड की बात करें तो 1985 में कांग्रेस ने राज्य की 149 सीटें जीतकर बेहतरीन सफलता पायी थी। तब गुजरात में माधव सिंह सोलंकी मुख्यमंत्री बने थे।
PM मोदी ने कहा- 'थैंक यू गुजरात'
गुजरात में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में गुजरात की जनता का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, धन्यवाद गुजरात। अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत अधिक भावनाओं से अभिभूत हूं। लोगों ने विकास की राजनीति का आशीर्वाद दिया और साथ ही इच्छा व्यक्त की कि वे चाहते हैं कि यह गति और तेज गति से चलती रहे। मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं।'
'कार्यकर्ता बीजेपी की असली ताकत'
प्रधानमंत्री ने गुजरात की इस सफलता का श्रेय बीजेपी के मेहनती और कर्मठ कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने लिखा, 'मैं गुजरात के सभी मेहनती कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं, आप में से प्रत्येक एक चैंपियन है! यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना संभव नहीं होगी, जो हमारी पार्टी की असली ताकत है।'
हिमाचल के लोगों को भी आभार
पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'मैं हिमाचल प्रदेश की जनता को भाजपा को दिए स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हम आने वाले समय में राज्य की आकांक्षाओं को पूरा करने और लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए काम करते रहेंगे।'