×

साईं बाबा की समाधि को 100 वर्ष पूरे, दशहरे के दिन शिरडी में पीएम मोदी

sudhanshu
Published on: 18 Oct 2018 4:52 PM IST
साईं बाबा की समाधि को 100 वर्ष पूरे, दशहरे के दिन शिरडी में पीएम मोदी
X

नई दिल्ली: इस साल दशहरा के पर्व पर साईं बाबा की समाधि के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया है। खुद पीएम मोदी दहशरे के दिन यानि 19 अक्टूबर को आयोजन के समापन समारोह में शामिल होने शिरडी जाएंगे।

ये है पीएम मोदी का शेडयूल

दरअसल साईं बाबा ने अक्टूबर 1918 में शिरडी में दशहरे के दिन समाधि ली थी। तभी से हर साल दशहरे के दिन ही शिरडी में साईं बाबा का समाधि दिवस मनाया जाता है। इस दिन विशेष कार्यक्रम होते हैं। मंदिर की खूब सजावट होती हैं। वैसे पीएम मोदी शुक्रवार को साईं मंदिर पहुचेंगे। पीएम सुबह 10 बजे शिरडी एअरपोर्ट से साई मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे और मंदिर 10.15 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम के पूजा—पाठ का कार्यक्रम शुरू होगा। मोदी साईं मंदिर में 10.45 बजे तक साईं पूजा और आरती करेंगे। करीबन 11 बजे सभा स्थल तक पहुंचेंगे और भाषण समाप्त होने के बाद दिल्ली लौट जाएंगे। पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम जब शिरडी पहुंचेंगे तो वहां पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद होगी। इसके अलावा स्थानीय लोग भी बड़ी तादाद में कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story