TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'NDA का हिस्सा बनना चाहते थे KCR,...आपके कारनामे ऐसे कि जुड़ नहीं सकता', PM Modi का बड़ा खुलासा

PM Modi In Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के निजामाबाद में सुपर थर्मल प्लांट परियोजना का उद्घाटन किया। इस प्लांट की आधारशिला भी प्रधानमंत्री ने ही रखी थी।

aman
Report aman
Published on: 3 Oct 2023 5:45 PM IST (Updated on: 3 Oct 2023 6:13 PM IST)
PM Modi Telangana Visit
X

PM Modi in Telangana (Social media)

PM Modi Telangana Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (03 अक्टूबर) को तेलंगाना दौरे पर हैं। यहां उन्होंने 8 हजार करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्धाटन किया। पीएम मोदी ने निजामाबाद में एक रोड शो किया। जिसके बाद आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने महिला आरक्षण बिल की चर्चा की।

उन्होंने कहा, 'थोड़े दिन पहले संसद से 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' (Nari Shakti Vandana Adhiniyam) पास हुआ। कांग्रेस और उसके INDIA गठबंधन 30 साल से उसे रोक कर बैठे थे। उन्हें किसी की परवाह नहीं थी। लेकिन, इस बार सारे 'घमंडिया' को संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम का मजबूरी में ही सही समर्थन करना पड़ा।'

'तेलंगाना में चारों तरफ टैलेंट ही टेलैंट'

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'तेलंगाना वो राज्य है जिसने देश के विकास में हमेशा अपना अहम योगदान दिया। तेलंगाना में चारों तरफ टैलेंट ही टेलैंट है। केंद्र सरकार में रहते हुए हम तेलंगाना के लिए जितना कर सकते हैं, वो लगातार कर रहे हैं।' उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, 'भ्रष्टाचारी मेरे बगल में बैठकर ताप सहन नहीं कर सकते।'

NDA का हिस्सा बनना चाहते थे KCR

अपने संबोधन की शुरुआत से ही प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष पर हमलावर दिखे। प्रधानमंत्री ने यहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) को लेकर बड़ा खुलासा। उन्होंने कहा, 'जब हैदराबाद नगर निगम चुनाव (Hyderabad Municipal Corporation Elections) में बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं तो KCR को समर्थन की जरूरत पड़ी। इस चुनाव से पहले वे एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने आते थे। लेकिन, बाद में अचानक उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया। उन्होंने कहा, हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद KCR मुझसे मिलने दिल्ली आए। तब उन्होंने कहा था, कि वो एनडीए का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने मुझसे उन्हें समर्थन देने के लिए कहा। लेकिन, मैंने केसीआर को कहा कि आपके कारनामे ऐसे हैं कि मोदी आपके साथ नहीं जुड़ सकता।'

'सरदार पटेल की वजह से आजाद हुआ हैदराबाद'

निजामाबाद जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, 'आपको निज़ाम का शासन तो याद ही होगा। देश तो आज़ाद हो गया था, लेकिन हैदराबाद सहित अन्य क्षेत्र आज़ाद नहीं हुए थे। तब एक गुजराती बेटा सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) ने ताकत दिखाई। सरदार पटेल ने आपकी आजादी सुनिश्चित की। आज दूसरा गुजराती बेटा आपकी समृद्धि, विकास और शिक्षा के लिए आया है।'

'लूटतंत्र'..'परिवार तंत्र' पर भी गरजे PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, 'केंद्र सरकार ने सत्तारूढ़ भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) को भारी धनराशि दी है। लेकिन, बीआरएस ने तेलंगाना के लोगों के लिए भेजे गए पैसों में भी लूट मचाई। इन लोगों ने लोकतंत्र को 'लूटतंत्र' बना दिया है। प्रजातंत्र को 'परिवार तंत्र' बना दिया। उन्होंने आगे कहा, तेलंगाना में एक ही परिवार ने लाखों परिवारों के सपनों पर कब्जा कर लिया। तेलंगाना में या तो KCR हैं या उनके परिजन। वे आपके वोट का इस्तेमाल केवल अपने परिवार के लिए कर रहे हैं। राज्य में परिवारवाद का नुकसान यहां के युवाओं को उठाना पड़ रहा है।'

कांग्रेस-BRS में गठबंधन, पर्दे के पीछे से खेल जारी

पीएम के निशाने पर कांग्रेस पार्टी भी रही। उन्होंने कहा, 'आप तो जानते ही हैं कि कांग्रेस एक बार जिस राज्य से जाती है वहां उसका लौटना मुश्किल हो जाता है। इसलिए कांग्रेस ने वोटिंग का बंटवारा करने का कांट्रेक्ट लिया। बीआरएस वोट के बंटवारे लिए तिजोरी खोलकर बैठ गई है। पर्दे के पीछे खेल जारी है। प्रधानमंत्री बोले, आज जब बीआरएस की हार तय है, तो कांग्रेस ने पर्दे के पीछे बीआरएस से गठबंधन कर लिया है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story