TRENDING TAGS :
PM मोदी ने राहुल पर कसा तंज, कहा- आंखों की गुस्ताखियों वाला खेल भी देखा
मोदी ने कहा कि सदन में हम सुनते थे कि भूकंप आएगा, लेकिन 5 साल का कार्यकाल अब पूरा हो रहा है और कोई भूकंप नहीं आया। उन्होंने कहा कि कभी हवाई जहाज उड़ाए गए, पर लोकतंत्र और लोकसभा की मर्यादा इतनी ऊंची है कि इसे कोई फर्क नहीं पड़ा।
नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र और 16वीं लोकसभा के आखिरी सत्र का समापन हो गया। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम भाषण दिया इसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।
सांसदों की तारीफ
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान सांसदों और संसद में किए गए कायों का भी उन्होंने जिक्र किया। पीएम ने हल्के-फुल्के अंदाज में विपक्ष पर चुटकियां लीं और कई सांसदों की तारीफ भी की। पीएम ने अपने भाषण में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की तारीफ की तो वहीं राहुल गांधी पर तंज भी कसा। मोदी ने सभी सांसदों के साथ मुलायम सिंह यादव को विशेष धन्यवाद भी दिया।
यह भी पढ़ें.....पूरे पैसे देने के बाद भी नहीं दिया गया प्रवेश पत्र, 167 छात्रों का भविष्य अधर में
स्पीकर को धन्यबाद
पीएम मोदी ने कहा कि मैं सदन के सभी सदस्यों की ओर से अध्यक्ष महोदया को सदन की कार्रवाई सुचारु रूप से चलाने के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि स्पीकर ने देवी अहिल्याबाई के जीवन को चरितार्थ करने की कोशिश यहां की है। पीएम मोदी ने कहा कि आपने कभी-कभी कठोर फैसले लिए है, वह भी लोकतंत्र और संसद की मर्यादा को बनाए रखने के तहत लिए हैं।
उन्होंने कहा कि 16वीं लोकसभा सबसे अधिक महिला सांसदों के लिए जानी जाएगी, जिनमें से 44 महिला सांसद पहली बार चुनकर आई थीं। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में देश विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। इसके लिए यहां बैठे सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं, क्योंकि नीति-निर्धारण का काम यहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें.....मुलायम ने की मोदी की तारीफ, कहा- कामना है कि आप फिर बनें प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 5 साल में भारत ने मानवता के काम में बहुत बड़ी भूमिका अदा की है। आज विश्व में भारत का एक अलग स्थान बना है जिसका पूरा यश पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों को जाता है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन के सदस्य जब जनता के बीच जाएंगे, तो वे गर्व से इन 5 वर्षों में सदन द्वारा काले धन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बनाए गए कानूनों के विषय में बता सकते हैं। इस सदन के सदस्यों ने 1,400 से अधिक निष्क्रिय कानूनों को समाप्त करने का भी काम किया है।
राहुल गांधी पर पीएम मोदी का तंज
उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं जब पहली बार यहां आया तो मुझे पता चला कि 'गले मिलना और गले पड़ना' क्या होता है। पीएम ने कहा कि मुझ जैसे नए सांसद ने आप सभी से बहुत कुछ सीखा है। यहां आकर मुझे कभी नहीं लगा कि मैं नया हूं, इसके लिए मैं आप सबको धन्यवाद देता हूं।
यह भी पढ़ें.....UP में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली,14 IAS-2 PCS अधिकारियों के तबादले
मोदी ने कहा कि सदन में हम सुनते थे कि भूकंप आएगा, लेकिन 5 साल का कार्यकाल अब पूरा हो रहा है और कोई भूकंप नहीं आया। उन्होंने कहा कि कभी हवाई जहाज उड़ाए गए, पर लोकतंत्र और लोकसभा की मर्यादा इतनी ऊंची है कि इसे कोई फर्क नहीं पड़ा। पहली बार इस सदन में आने पर ही मुझे पता चला कि गले मिलने और गले पड़ने में क्या अंतर होता है। इसी सदन में मैंने पहली बार आंखों की गुस्ताखियों वाला खेल भी देखा।