×

रामगोपाल यादव के बयान पर PM मोदी का निशाना, कहा- माफ नहीं करेगी जनता

मोदी ने शुक्रवार को एक के बाद एक चार ट्वीट कर पित्रोदा और यादव के बयानों को जवानों का अपमान करार दिया। मोदी ने पित्रोदा के बयान से कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान नेशनल डे मनाना शुरू कर दिया है।

Dharmendra kumar
Published on: 22 March 2019 1:55 PM IST
रामगोपाल यादव के बयान पर PM मोदी का निशाना, कहा- माफ नहीं करेगी जनता
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने को लेकर विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है। गांधी परिवार के बेहद नजदीकी और लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमिटी के सदस्य सैम पित्रोदा ने स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों का हिसाब मांगा था। इसके साथ ही गुरुवार को समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव ने पुलवामा हमले को सियासी साजिश करार दिया था।

मोदी ने शुक्रवार को एक के बाद एक चार ट्वीट कर पित्रोदा और यादव के बयानों को जवानों का अपमान करार दिया। मोदी ने पित्रोदा के बयान से कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान नेशनल डे मनाना शुरू कर दिया है।



यह भी पढ़ें...विशालाक्षी फाउंडेशन ने अनाथों के साथ मनाई होली, बांटा खाना और किया मुफ्त इलाज

मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव पर निशाना साधा। मोदी ने कहा, 'विपक्ष आतंकवाद का समर्थन करने और सशस्त्रबलों से सवाल करने का आदी हो गया है। रामगोपाल यादव का बयान उन सबकी बेइज्जती है जिन्होंने कश्मीर को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। यह हमारे शहीदों के परिवारों का अपमान है।'



यह भी पढ़ें...अजय देवगन की नई फिल्म का फर्स्ट पोस्टर आया सामने

मोदी ने लोगों से कहा कि वे विपक्षी नेताओं से उनके बयानों को लेकर सवाल पूछें। उन्होंने लिखा, 'विरोधी दल बार-बार सेना की बेइज्जती करते हैं। मैं अपने देशवासियों से अपील करता हूं कि आप इन लोगों से उनके बयान पर सवाल पूछें। उन्हें बता दें कि 130 करोड़ लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे। पूरा भारत हमारी सेना के साथ है। जनता माफ नहीं करेगी।'

यह भी पढ़ें...शाहजहांपुर: होली मनानें घर पहुचें बालीवुड एक्टर राजपाल यादव

बता दें कि रामगोपाल यादव ने गुरुवार को कहा था, 'अर्द्धसैनिकबल सरकार से दुखी हैं। वोट के लिए जवान मार दिए गए। जवानों को साधारण बसों में भेज दिया। यह साज़िश थी। जब सरकार बदलेगी, इसकी जांच होगी तब बड़े-बड़े लोग फंसेंगे।'



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story