TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM Modi: '2047 तक मैं हर एक की जिंदगी से सरकार को बाहर निकाल दूंगा', बोले प्रधानमंत्री मोदी

PM Narendra Modi News: प्रधानमंत्री मोदी ने 'लोकतंत्र के महापर्व' लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर देशवासियों को बधाई दी है। एक निजी कार्यक्रम में उन्होंने 'मन की बात' की।

aman
Written By aman
Published on: 16 March 2024 8:31 PM IST (Updated on: 16 March 2024 10:01 PM IST)
PM Narendra Modi News, Lok Sabha Election 2024 Schedule
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social Media)

PM Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'लोकतंत्र के महापर्व' लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर देशवासियों को बधाई दी है। एक निजी कार्यक्रम में उन्होंने 'मन की बात' की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, 'जहां पूरी दुनिया अनिश्चितता के भंवर में फंसी है, उसमें एक भाव स्पष्ट है कि भारत तेज गति से विकास करता रहेगा।'

खबरिया चैनल 'आज तक' के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज मूड ऑफ द नेशन विकसित भारत के निर्माण का है। जब भी मैं इस तरह के कार्यक्रम में आता हूं, तो आपकी उम्मीद होती है कि खूब सारी हेडलाइन देकर जाऊं। लेकिन, मैं हेडलाइन पर नहीं, बल्कि डेडलाइन पर काम करने वाला आदमी हूं।'

पीएम स्वनिधि योजना का किया जिक्र

पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Scheme) का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'ऐसी ही एक और योजना है, 'पीएम स्वनिधि। इस योजना से रेहड़ी वालों (Street Vendor) को सस्ता और आसान लोन बिना गारंटी के मिला है। इसके पीछे की वजह मेरी जिंदगी का तजुर्बा रहा है। उन्होंने कहा, मैंने गरीबों की अमीरी भी देखी है और अमीरों की गरीबी भी देखी है। कोरोना काल की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा, मेरा सपना था कि स्ट्रीट वेंडर को मदद करेंगे। मैंने कोविड का वह दौर देखा, जब इन स्ट्रीट वेंडर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था। तब मैंने तय किया था कि मैं इनकी जरूर मदद करूंगा। भारत की डिजिटल क्रांति (Digital Revolution in India) में ये रेहड़ी पटरी वाले अहम भूमिका निभा रहे हैं।'

'मैं मक्खन पर लकीर करने नहीं आया हूं'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'मैं मक्खन पर लकीर करने नहीं, बल्कि पत्थर पर लकीर करने आया हूं। मैं आपके बच्चों के हाथों में एक समृद्ध हिंदुस्तान देना चाहता हूं। बोले, हमारी सरकार के गवर्नेंस मॉडल को समझना है तो PSU को देखिए। बहुत कम पीएसयू होते हैं, जो देश के काम आते हैं। वर्ना बर्बादी लाते हैं। पहले सरकारों के चलते BSNL और MTNL बर्बाद हो गए। BHL और LIC क्या है? आज देखिए। पीएम ने कहा, आज HEL के पास आज एशिया के पास सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर बनाने वाली फैक्ट्री है। हमारी सरकार के कदमों की बदौलत PSU के प्रॉफिट लगातार बढ़ रहे हैं। 10 वर्षों में पीएसयू की नेटवर्थ 9.5 लाख से बढ़कर 78 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई।'

PM मोदी- संकल्पों की सिद्धि के लिए काम कर रहा

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'ये चुनाव का समय है। हमारी विपक्ष के साथी भी कागजों पर सपने बुनने पर बोले हैं। मोदी सपनों से आगे संकल्प लेकर चलता है। उन्होंने कहा, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आने वाले पांच वर्ष भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने वाले होंगे। आने वाले पांच साल भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर (India's infrastructure) को नई दिशा देने वाले होंगे। आने वाले पांच साल आप भारत के डिफेंस सेक्टर (defense sector) की नई ऊंचाइयां देखेंगे। आने वाले पांच साल में आप भारत में सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में क्रांति देखेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, इन संकल्पों की सिद्धि के लिए मैं बहुत पहले ही काम कर चुका हूं।'

'हेल्थ क्रांति' पर चर्चा,..मगर ये हेडलाइन नहीं बनते

प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में 'आयुष्मान भारत योजना' (Ayushman Bharat Scheme) का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, Ayushman Bharat Scheme के बारे में आपने तो सुना होगा। गांवों में आपने सुना होगा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Arogya Mandir)। हमने देश के गांवों में डेढ़ लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए हैं। कुछ लोगों की सभी परेशानी इस मंदिर में अटक जाएगी। ये मेरी परेशानी नहीं है। मगर, ये काम लगातार चल रहा है। लेकिन, इनकी हेडलाइन कभी नहीं बनती है। इन आरोग्य मंदिरों में सामान्य टेस्ट तो होते ही हैं डायबिटीज, कैंसर जैसी बीमारियों की शुरुआती जांच भी होती है।

जिस दल ने कभी स्टार्टअप की बात नहीं की, वो भी..

पीएम मोदी ने 'स्टार्ट अप' का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, '10 साल पहले तक कुछ सौ ही स्टार्टअप होते थे। आज करीब 1.25 लाख रजिस्टर्ड स्टार्टअप हैं। लेकिन, भारत की स्टार्टअप क्रांति (India's startup revolution) की पहचान सिर्फ इतनी ही नहीं होती थी। स्टार्ट अप मतलब बेंगलुरु। 600 जिलों में स्टार्टअप होना यानी टियर- 2 और 3 शहरों के नौजवान स्टार्ट अप क्रांति की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा, छोटे शहरों के युवाओं ने भारत की स्टार्ट अप क्रांति को नई गति दी। जिस दल ने कभी स्टार्टअप की बात नहीं की, उसे भी स्टार्टअप की बात करने को मजबूर होना पड़ा है।'

PM मोदी- 26 लाख करोड़ के मुद्रा लोन दिए

पीएम मोदी ने कहा, 'जमीन पर रोजगार और स्वरोजगार से बड़ा बदलाव आ रहा है। यह योजना है मुद्रा योजना (Mudra Scheme)। हमारे युवाओं को लोन लेने के लिए गारंटी देनी पड़ती है। लेकिन, हमारी योजना से उन युवाओं को गारंटी दी, जिनके पास कुछ देने को नहीं होता था। 26 लाख करोड़ के मुद्रा लोन इस योजना में दिए गए हैं।'

'2047 तक हर एक की जिंदगी से सरकार को...'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछले 10 साल में 1500 से ज्यादा पुराने कानून समाप्त किए। इनमें से कितने कानून अंग्रेजों के समय में बने थे। उन्होंने कहा, लोगों के जीवन में सरकार का दबाव भी नहीं और अभाव भी नहीं होना चाहिए। वर्ष 2047 तक मैं हर एक की जिंदगी से सरकार को बाहर निकाल दूंगा। देश के सामान्य नागरिक को अपनी जिंदगी जीने के लिए खुला आसमान मिलना चाहिए।'

पीएम-सूर्य घर योजना अहम

पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ ही दिन पहले हमने पीएम-सूर्य घर योजना (PM-Surya Ghar Yojana) शुरू की। सरकार लोगों को अपने घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए 78,000 रुपए दे रही है। अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग इससे जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा, इससे 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलनी शुरू हो जाएगी। इससे अगर कोई ज्यादा बिजली पैदा करेगा तो सरकार उसे खरीद लेगी।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story