×

PM Modi Speech : 'आज की हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी', लोकसभा चुनाव को लेकर बोले PM मोदी

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली बड़ी जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, इन चुनाव नतीजों की गूंज दूर तक जाएगी।'

aman
Report aman
Published on: 3 Dec 2023 6:12 PM IST (Updated on: 3 Dec 2023 8:14 PM IST)

PM Modi BJP Headquarters : केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। चार में से तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने का रास्‍ता साफ हो गया है। शानदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। आपको बता दें, हिंदी भाषी तीनों राज्यों मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी को स्‍पष्‍ट बहुमत मिला है।

इन तीन और राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद अब वह 12 प्रदेशों में सत्ता में होगी। इसके ठीक उलट कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ गंवाने के बाद महज तीन राज्यों तक सिमट गई है। कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) है, जो दो राज्यों पंजाब और दिल्ली में सत्ता में है।

हिंदी पट्टी में बंपर जीत से बीजेपी गदगद है। इसी के साथ पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर लकीर भी खींच दी। इसकी बानगी पीएम मोदी के संबोधन में दिखी। बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा कि, 'कुछ लोग तो कह रहे हैं कि आज की हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है। आज के जनादेश ने यह भी साबित किया है कि भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद को लेकर देश के भीतर जीरो टॉलरेंस बन रही है। उन्होंने कहा, इस चुनाव परिणाम की गूंज दूर तक जाएगी। पूरी दुनिया में इन परिणामों की गूंज सुनाई देगी। दुनिया के भरोसे को और मजबूती देगी। दुनियाभर के निवेशकों को भी नया विश्वास देगा।


Live Updates

  • 3 Dec 2023 7:06 PM IST

    3 राज्यों में जीत का जश्न मनाने बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी

    मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बंपर जीत का जश्न दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में मनाया जा रहा है। इसी जीत के जश्न में शामिल होने प्रधानमंत्री मोदी भी पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं। 



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story