×

PM मोदी बोले- 'चुनाव के बीच व‍िरोधी नया कीर्त‍िमान बनाने में जुटे, आज ही मुझे 104वीं गाली दी'

PM Modi News: पीएम मोदी ने कहा, देश की साख ग‍िर रही हो तो स्‍वाभ‍िमान भी नहीं रहेगा। 2014 से पहले क्‍या हाल था, भ्रष्‍टाचार था? सरकार अपने भ्रष्‍टाचार को ड‍िफेंड करने में लगी रहती थी।

aman
Written By aman
Published on: 20 March 2024 3:38 PM (Updated on: 20 March 2024 4:08 PM)
PM Modi News, Newstrack Hindi News, pm modi speech live updates
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Social Media) 

PM Modi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'नया भारत आतंकी हमलों के जख्म देने वालों को सबक सिखाता है। जो आतंकी हमलों के जख्‍म देते थे, उनकी क्‍या हालत है, देश भी देख रहा है और दुन‍िया भी देख रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बालाकोट स्‍ट्राइक (PM Modi on Balakot Strike) का भी जिक्र किया।

दरअसल, पीएम मोदी समाचार समूह News 18 के विशेष कार्यक्रम 'राइजिंग भारत समिट' में आमंत्रित थे। वहीं उन्होंने अपने विचार रखे। आतंक के विरुद्ध भारत की कार्यवाही सहित अन्य मुद्दों पर बात की।

PM मोदी- आज ही मोदी को 104वीं गाली दी गई

प्रधानमंत्री मोदी ने समिट संबोधन में कहा, 'लोकसभा चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है। सरकार अपना र‍िपोर्ट कार्ड रख रही है। उन्होंने कहा, हम 25 साल का रोडमैप तैयार कर रहे हैं। अपने तीसरे टर्म के 100 द‍िनों का प्‍लान बना रहे हैं। वहीं, व‍िरोधी भी नए कीर्त‍िमान बना रहे हैं। आज ही मोदी को 104वीं गाली दी गई।'

सबने 'Rising BHARAT' अनुभव किया

पीएम मोदी ने टेरेरिज्म पर कहा, 'आतंक के सरगना हों या विकास और शांति की चाहत रखने वाले देश हों, सबने 'Rising BHARAT' अनुभव किया है। यह नया भारत आतंक के जख्म को नहीं सहता है, बल्कि आतंक के जख्म देने वालों को पूरी ताकत से सबक भी सिखाता है। जो हमें आतंकी हमलों के जख्म देते थे, उनकी क्या हालत है ये देशवासी भी देख रहे हैं और दुनिया भी देख रही है'।

PM मोदी- कांग्रेस सांसद के घर से नोटों के ढेर न‍िकल रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'सरकारी दफ्तर सेवा केन्‍द्र बन गए हैं। पहले दफ्तर 'पॉवर सेंटर' हुआ करते थे। अब हर काम के ल‍िए सरकारी दफ्तर बन गए हैं। सरकार की ज्‍यादातर खरीद ऑनलाइन माध्यम से होती है। 2जी खरीद पर क‍ितना बड़ा घोटाला हुआ था? सरकारी कर्मचारी, कांग्रेस सांसद के घर से नोटों के ढेर न‍िकल रहे हैं। चारों तरफ बौखलाहट का माहौल है।'

'पहले द‍िल्‍ली से 1 रुपए चलता था तो 15 पैसे लोगों तक...'

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बगैर निशाना साधा। बोले, 'पहले एक पीएम ने कहा था कि द‍िल्‍ली से एक रुपये तक भेजता हूं तो 15 पैसा लोगों तक पहुंचता है। पैसा तो न‍िकलता था पर लोगों तक पहुंचता नहीं था। अगर पहले वाली समस्या होती तो 27 से 28 लाख करोड़ गरीबों तक पहुंचते ही नहीं।'

'देश ने मन बना ल‍िया है, एक बार फिर मोदी सरकार'

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में कहा, '4 करोड़ फर्जी राशन कार्ड (Fake Ration Card) को हमने हटाया। उन्होंने कहा, कल्‍पना कीज‍िए क‍ितना बड़ा घोटाला था। आज हर उस गरीब का चेहरा याद कीज‍िए, ज‍िसे राशन म‍िलना चाहिए लेकिन म‍िलता नहीं था। पीएम ने कहा, हमारी सरकार उस गरीब को राशन दे रही है। आज वही गरीब मुझे आर्शी‍व‍ाद देता है तो व‍िपक्ष गाल‍ियां देता है। मगर, देश ने मन बना ल‍िया है। फ‍िर एक बार मोदी सरकार।'

जिसे क‍िसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा

पीएम मोदी ने कहा, 'गरीबों को इलाज करने में काफी दिक्कतें होती थी। अपमान के क‍ितने घूंट पीने पड़ते थे। गरीबों के, सामान्‍य जन के दुख-दर्द का अपमान जानने के लिए मुझे किसी किताब की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, जिसे क‍िसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा। जनधन खाते को लेकर बोले, एक बैंक खाता खोलने के ल‍िए गरीब से गारंटी नहीं लेता था, ज‍िसकी गारंटी कोई नहीं लेता था, उसकी गारंटी मोदी ने ली।'

PM मोदी- मध्य वर्ग को राहत देने का प्रयास

प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश का हर गरीब मोदी की गारंटी पर व‍िश्‍वास करता है। ये तो अभी कुछ नहीं है। अभी देखते रहिए और आगे जाना है। पीएम मोदी ने ये भी कहा, मध्य वर्ग जिन कठिनाइयों से लड़कर आगे आ गया, आपने देखा। म‍िड‍िल क्‍लास के सामने टैक्‍स का जंजाल, छोटे-छोटे काम के ल‍िए सरकारी दफ्तर के चक्‍कर, ज‍ीवन के हर दायरे में समस्‍या ही समस्‍या थी। उन्होंने बताया, मध्य वर्ग तीन जरूरतों- घर बनाना, बच्चों की शादी करना और उनकी नौकरी लग जाए, इससे आगे सोच ही नहीं पाता था। सरकार ने इस दिशा में व्यापक काम किया।

शिक्षा क्षेत्र में बुनियादी ढांचा बढ़ाया गया

पीएम नरेंद्र मोदी ने शिक्षा क्षेत्र में अपनी सरकार के किए काम के बारे में भी बताया। बोले, 'देश में हर साल दो नए कॉलेज बने। 10 वर्षों में हर हफ्ते एक विश्वविद्यालय बनी थी। कितने नए आईआईटी और आईआईएम बने। 10 साल में 700 मेड‍िकल कॉलेज बने। एक लाख से ज्‍यादा MBBS सीटें हो गई। हमारी सरकार ने स्‍थानीय भाषा में मेड‍िकल और इंजीन‍ियर‍िंग का कोर्स लाया।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story