TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM Modi: किसानों के कल्याण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध’, किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी का बयान

PM Modi on Farmers: केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए गन्ना खरीद पर बढ़ोतरी का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान आया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 22 Feb 2024 11:26 AM IST
PM Modi on Farmers
X

PM Modi on Farmers  (photo: social media)

PM Modi on Farmers: तीन कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद किसान एकबार फिर सड़कों पर हैं। एमएसपी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब से किसानों का एक विशाल जत्था 13 फरवरी से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डेरा जमाए है। किसान अपनी मांगें पूरी न होने की सूरत में ट्रैक्टर से दिल्ली कूच करना चाहते हैं, जिन्हें रोकने में हरियाणा पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। चार दौर की वार्ता विफल रहने के बाद तनाव फिर बढ़ गया है। आज हरियाणा के किसान भी चक्का जाम करने जा रहे हैं।

इस बीच केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए गन्ना खरीद पर बढ़ोतरी का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान आया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘देशभर के अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में गन्ना खरीद की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। इस कदम से हमारे करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ होगा।‘

कीमत में आठ फीसदी की बढ़ोतरी

बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने गन्ना खरीद की कीमत में आठ फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दी। गन्ना खरीद की कीमत को 315 रूपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इस तरह गन्ने की कीमत प्रति क्विंटल 25 रूपये बढ़ी है। साल 2020-21 में गन्ना किसानों को 1.28 लाख करोड़ रूपये और 2022-23 में 1.95 लाख करोड़ रूपये मिले हैं।

अर्जुन मुंडा ने किसानों के फैसले का किया स्वागत

केंद्र सरकार की ओर से फिर बातचीत की पेशकश मिलने के बाद किसान संगठनों ने दो दिन के लिए दिल्ली मार्च को रोक दिया है। किसान शुक्रवार शाम तक इस पर कोई फैसला लेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में किसान संगठनों के साथ कई दौर की सार्थक बातचीत हुई है। अभी भी किसानों को कहा है कि इसका समाधान हम वार्ता से निकालेंगे। सरकार किसानों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, हम फिर से बात कर सकते हैं।

बता दें कि किसान नेता सरवन सिंह पंढेर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में स्वयं दखल देने की अपील कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक प्रधानमंत्री की ओर से किसानों की मांग और उनके प्रदर्शन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story