TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'DMK परिवार को लूटने नहीं देंगे, लूटा पैसा वापस लोगों को लौटाएंगे', चेन्नई में गरजे PM मोदी

PM Modi Tamil Nadu Visit: पीएम मोदी ने कहा, हाल के वर्षों से जब भी तमिलनाडु आना हुआ, तो कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है। उन्हें भाजपा के बढ़ते जनाधार से दिक्कत है।

aman
Written By aman
Published on: 4 March 2024 7:31 PM IST (Updated on: 4 March 2024 8:01 PM IST)
PM Modi Tamil Nadu Visit, Lok Sabha Election 2024
X

चेन्नई में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन (Social Media) 

PM Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के बाद तमिलनाडु के कलपक्कम और चेन्नई पहुंचे। चेन्नई में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, मैं जब-जब चेन्नई आता हूं तो ऊर्जा से भर जाता हूं। चेन्नई के लोग विकसित भारत (Viksit Bharat 2047) के लिए अपना पूरा सहयोग करेंगे।'

PM मोदी- कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है

प्रधानमंत्री ने कहा, 'तमिलनाडु के प्रति मेरा लगाव बहुत पहले से है। मेरा आपसे प्रेम भी उतना ही पुराना है। लेकिन, हाल के कुछ वर्षों से जब भी तमिलनाडु आना हुआ है, तो कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है। उन्हें इस बात से तकलीफ होती है कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, चेन्नई में भी मैं देख रहा हूं कि दूर-दूर तक लोग बैठे हैं। यहां की जनता उत्साह से भरी है'।

'चेन्नई के विकास के लिए अरबों का प्रोजेक्ट दिया'

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'विकसित भारत के साथ हमने विकसित तमिलनाडु (Viksit Tamil Nadu) का संकल्प लिया। हमें जल्द ही भारत को दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्था बनाना है। इसमें चेन्नई की भी बड़ी भूमिका रहेगी। भारत सरकार चेन्नई जैसे शहरों के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है। हमारी सरकार द्वारा चेन्नई के विकास के लिए अरबों-करोड़ों का प्रोजेक्ट दिया है।'

साइक्लोन आया, DMK सरकार ने कोई मदद नहीं की

पीएम मोदी ने कहा, 'चेन्नई में इतना बड़ा साइक्लोन आया, लेकिन डीएमके सरकार ने लोगों की मदद नहीं की। उन्होंने कहा, डीएमके के लोग मीडिया मैनेजमेंट में लगे थे। ये लोगों की मदद नहीं कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा, डीएमके को जनता के सुख-दुःख से यानी आपके सुख-दु:ख से कोई मतलब नहीं है।'

देश एक सुर में कह रहा- मैं हूं... मोदी का परिवार!

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार ! इसलिए आज पूरा देश एक सुर में कह रहा है- मैं हूं... मोदी का परिवार! कांग्रेस, DMK और इंडी गठबंधन से जुड़ी पार्टियां भ्रष्टाचार और परिवारवादी पार्टियां हैं। इनके लिए अपना परिवार ही सब कुछ है। भ्रष्टाचार ही सब कुछ है। पीएम बोले, इंडी गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं को संरक्षण देने वाले एक फैसले को आज सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया है। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं।'

ये गरीब की चिंता करने वाली सरकार

पीएम मोदी ने कहा, 'केंद्र की बीजेपी सरकार संवेदनशील है। ये गरीब की चिंता करने वाली सरकार है। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान हमने सबसे पहले गरीबों के राशन की चिंता की। जब देश ने पहली वैक्सीन बनाई, तो हमने तय किया कि हर शख्स को मुफ्त में वैक्सीन मिले। हमारी MSME को नुकसान नहीं हो, इसलिए हमारी सरकार ने तमिलनाडु की लाखों एमएसएमई को हजारों करोड़ रुपये का क्रेडिट भी दिलवाया।'

....तो इसलिए परेशान है DMK फैमिली

प्रधानमंत्री ने कहा, 'केंद्र सरकार तमिलनाडु के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की हजारों करोड़ रुपए यहां भेज रही है। DMK को आपत्ति इसलिए है कि केंद्र सरकार का पैसा सीधे लोगों के खाते में पहुंच रहा है। सड़क, आवास, बिजली, गैस योजना का पैसा लोगों के खाते में जा रहा है। डीएमके को लूटने में मुश्किल हो रही है। इसलिए डीएमके की फैमिली परेशान है।'

लूटा पैसा लोगों को देंगे, यही मोदी की गारंटी

डीएमके का नाम लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'वो लोग अब सोच रहे हैं कि पैसे नहीं तो कम से कम क्रेडिट ही ले सकें। लेकिन, इसमें भी सफलता नहीं मिल रही। मैं DMK के लोगों को बताना चाहता हूं कि, मोदी आपको तमिलनाडु के विकास का पैसा लूटने नहीं देगा। जो पैसा आपने लूटा है, उसे वसूलकर तमिलनाडु के लोगों पर खर्च किया जाएगा। यही मोदी की गारंटी है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story