×

PM मोदी इस वीडियो ​के जरिये लोगों को सिखा रहे योगासन

ध्यान रहे कि कि पिछले साले भी पीएम मोदी ने योग दिवस से पहले इस तरह के वीडियो साझा किए थे। पीएम को ये मालू है कि उनके फैंस को बखूबी पता है कि वह खुद योग करते हैं और फिट रहते हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 6 Jun 2019 5:24 PM IST
PM मोदी इस वीडियो ​के जरिये लोगों को सिखा रहे योगासन
X
प्रधानमंत्री मोदी की नसीहत नहीं मान रहे भाजपा के बयानवीर

नई दिल्ली: आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस है। इसके पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार योग से जुड़े वीडियो साझा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने ताड़ासन का एक 3-डी वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया।



खास बात ये है कि इस वीडियो में पीएम का 3-डी वर्जन ताड़ासन की प्रक्रिया को सिखाता दिखाई दे रहा है। बता दें कि इससे पहले पीएम की ओर से बुधवार को भी त्रिकोणासन का वीडियो साझा किया गया था। बता दें कि 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाना है।



ध्यान रहे कि कि पिछले साले भी पीएम मोदी ने योग दिवस से पहले इस तरह के वीडियो साझा किए थे। पीएम को ये मालू है कि उनके फैंस को बखूबी पता है कि वह खुद योग करते हैं और फिट रहते हैं। हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री 21 जून को झारखंड की राजधानी रांची के योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story