×

एक बार फिर सुनाई देगा मितरों, पीएम मोदी आज जालंधर और गुरदासपुर में

पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब के जालंधर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का गुरुवार को उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय कर रहा है। यह तीन से सात जनवरी तक चलेगा। पांच दिन तक चलने वाले इस कांग्रेस में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े 100 से अधिक सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे।

Rishi
Published on: 3 Jan 2019 2:55 AM GMT
एक बार फिर सुनाई देगा मितरों, पीएम मोदी आज जालंधर और गुरदासपुर में
X

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब के जालंधर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का गुरुवार को उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय कर रहा है। यह तीन से सात जनवरी तक चलेगा। पांच दिन तक चलने वाले इस कांग्रेस में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े 100 से अधिक सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे। इसमें डीआरडीओ, इसरो, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, एम्स, यूजीसी, एआईसीटीई के अधिकारी भाग लेंगे। ब्रिटेन और अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन और स्मृति ईरानी भी इसमें शामिल होंगे।

इसके साथ ही मोदी आज गुरदासपुर के पुडा मैदान में 'शुकराना रैली' (धन्यवाद रैली) से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। केंद्र ने गुरदासपुर में रावी नदी पर दो हाई लेवल ब्रिज बनाने की परियोजना को मंजूरी दी है। मोदी रैली में इसका औपचारिक ऐलान कर सकते हैं।

ये भी देखें : केंद्रीय कैबिनेट ने दी विजया, देना और बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय को मंजूरी

हर्षवर्द्धन ने कहा, सरकार का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। वैज्ञानिकों को एक धुरी के रूप में देश के सामने आने वाली समस्याओं के नए समाधान खोजने के लिए अपने मन और आत्मा से काम करना चाहिए और आम आदमी के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना चाहिए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story