TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

MP Election: PM मोदी आज कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से साधेंगे कांग्रेस पर निशाना

Shivakant Shukla
Published on: 18 Nov 2018 11:21 AM IST
MP Election: PM मोदी आज कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से साधेंगे कांग्रेस पर निशाना
X

नई दिल्ली: पीएम बनने के बाद आज नरेन्द्र मोदी पहली बार मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जा रहे हैं। यहां वह एक चुनावी रैली को संबाधित करेंगे। इसके लिए जिला मुख्यालय ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर ली है।

बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के दिग्गज नेता और पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ से प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधेंगे। इसी के साथ पीएम मोदी जनता से भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की भी अपील करेंगे। नरेंद्र मोदी की छिंदवाड़ा रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें— 49568 सिपाही भर्ती: पढ़ें इससे जुड़ी वो सभी बातें जो आवेदन के लिए है जरूरी

प्रदेश में कांटे की टक्कर

इस बार विधानसभा चुनाव के समीकरण प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर की ओर इशारा कर रहे हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं से भाजपा को प्रदेश में कितना फायदा होगा। भाजपा को उम्मीद है कि मोदी के छिंदवाड़ा आने से यहां के प्रत्याशियों को खासा लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें— 49568 सिपाही भर्ती: पढ़ें इससे जुड़ी वो सभी बातें जो आवेदन के लिए है जरूरी

3 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे मोदी

पीएम मोदी नागपुर के रास्ते छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। दिल्ली से उड़ान भरने के बाद दोपहर लगभग 2 बजकर 35 मिनिट पर मोदी नागपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे और फिर यहां से वे हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा के लिए उड़ान भरेंगे। पीएम मोदी 3 बजकर 25 मिनिट पर छिंदवाड़ा में सभा स्थल पर पहुंचेंगे और जनता को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें— अयोध्या ही नहीं काशी और मथुरा पर भी दावा छोड़ें मुस्लिम : सुब्रमण्यम स्वामी

ढाई लाख लोगों के पहुंचने का दावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस सभा में भाजपा ने ढाई लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया है। शासन प्रशासन ने मोदी की रैली को देखते हुए मैदान में व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story