×

पुडुचेरी में बोले PM मोदी, भारत को विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे की जरूरत

पुडुचेरी में अब कांग्रेस की सरकार नहीं है। बुधवार को केंद्र की अनुशंसा पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुमति दे दी है। ऐसा 40 सालों में पहली बार हुआ जब दक्षिण के किसी भी राज्य में कांग्रेस की सरकार नहीं है।

SK Gautam
Published on: 25 Feb 2021 12:25 PM IST
पुडुचेरी में बोले PM मोदी, भारत को विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे की जरूरत
X
LIVE: पुडुचेरी दौरे पर PM मोदी, कई परियोजनाओं की दी सौगात

नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण देश में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हों गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर हैं, जबकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल दौरा है। जेपी नड्डा ने बंगाल में बीजेपी के सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत की। गृह मंत्री अमित शाह भी आज असम के दौरे पर हैं। बड़ी चुनावी अपडेट के लिए इस ब्लॉग के साथ बने रहें।

पुडुचेरी में अब कांग्रेस की सरकार नहीं

पुडुचेरी में अब कांग्रेस की सरकार नहीं है। बुधवार को केंद्र की अनुशंसा पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्र शासित प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुमति दे दी है। ऐसा 40 सालों में पहली बार हुआ जब दक्षिण के किसी भी राज्य में कांग्रेस की सरकार नहीं है।

पीएम मोदी ने की कई परियोजनाओं की शुरुआत

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में कई परियोजनाओं की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि ये राज्य ऐतिहासिक भूमि है, जिसका देश में अहम योगदान है। पीएम मोदी बोले कि जिन परियोजनाओं की शुरुआत आज की जा रही है, उससे राज्य की खूबसूरती और भी बढ़ेगी।

-पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से समुद्र के पास के इलाकों में विकास की कई परियोजनाएं चलाई गई हैं, ताकि यहां रहने वाले लोगों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मिल सके।

-PM ने कहा कि पिछले सात सालों में भारत सरकार ने खेल और फिटनेस के लिए काम किया है, पुडुचेरी में भी जो एथलिट के लिए सेंटर बनाया गया है वो लोगों को मदद पहुंचाएगा।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि मौजूदा वक्त में हेल्थकेयर की जरूरत बढ़ी है, इसी वजह से पुडुचेरी में आज ऐसे कई प्रोजेक्ट की शुरुआत हो रही है जो इस ओर लोगों की मदद करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि पुडुचेरी एक खास जमीन है, केंद्र की ओर से लगातार राज्य को मदद मिलती रहेगी।

ये भी देखें: राहुल के सेल्फ गोल से मुसीबत में कांग्रेस, भाजपा को मिला हमले का बड़ा मौका

दक्षिण राज्यों के दौरे पर मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो चुनावी राज्यों का दौरा करेंगे। पीएम मोदी पुडुचेरी और तमिलनाडु में होंगे, जहां पर चुनावी सभाओं के साथ-साथ कई परियोजनाओं को हरी झंडी भी दिखाई जाएगी। तमिलनाडु के कोयंबटूर में पीएम मोदी 12400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story