×

PM मोदी का नागपुर दौरा काफी अहम, संघ प्रमुख भागवत से होगी मुलाकात, BJP अध्यक्ष के नाम पर लग सकती है मुहर

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मार्च को प्रस्तावित नागपुर दौरा काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री पहली बार मोहन भागवत के साथ मंच साझा कर सकते हैं।

Anshuman Tiwari
Published on: 17 March 2025 12:38 PM IST (Updated on: 17 March 2025 12:44 PM IST)
PM मोदी का नागपुर दौरा काफी अहम, संघ प्रमुख भागवत से होगी मुलाकात, BJP अध्यक्ष के नाम पर लग सकती है मुहर
X

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मार्च को प्रस्तावित नागपुर दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में पहली बार सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ मंच साझा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि दोनों दिग्गजों की इस मुलाकात के दौरान भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा होगी। इसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है।

अपनी नागपुर यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी संघ के दूसरे सरसंघचालक सदाशिव माधव गोलवलकर के नाम पर बनने वाले नेत्र चिकित्सालय और अनुसंधान केंद्र की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वे संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दीक्षाभूमि का भी दौरा कर सकते हैं। पीएम मोदी के इस महत्वपूर्ण दौरे पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।

प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद होगी मुलाकात

संघ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री की नागपुर यात्रा को लेकर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी का प्रस्तावित नागपुर दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह दौरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक के बाद होगा। संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक 21 से 23 मार्च तक होनी है। इस साल विजयदशमी के दिन संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होंगे। प्रतिनिधि सभा की बैठक के दौरान शताब्दी वर्ष की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।

इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी इस बैठक में महत्वपूर्ण मंथन किया जाएगा। धर्मांतरण और जनसंख्या नीति के अहम मुद्दों पर भी प्रतिनिधि सभा चर्चा करेगी। माना जा रहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रतिनिधि सभा में लिए गए फिसलों के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा करेंगे।

नागपुर में संघ प्रमुख के साथ मंच साझा करेंगे पीएम

पीएम मोदी की यात्रा के दौरान आयोजित समारोह में नागपुर में पहली बार संघ प्रमुख प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे। इससे पहले दोनों दिग्गजों ने राम मंदिर के भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान 2023 और 2024 में मंच साझा किया था। मोदी नागपुर में संघ मुख्यालय का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। अगर उन्होंने रेशम बाग स्थित हेगडेवार स्मृति भवन का दौरा किया तो ऐसा करने वाले भी वे देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।

2023 में भी प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में राष्ट्रीय केंद्रीय संस्थान का उद्घाटन करने वाले थे मगर कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री की व्यस्तता के कारण यह दौरा स्थगित हो गया था। बाद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मोहन भागवत के साथ संस्थान का उद्घाटन किया था। उस समय पीएम मोदी संघ प्रमुख भागवत के साथ मंच साझा नहीं कर सके थे।

मोदी और भागवत की मुलाकात क्यों है अहम

पीएम मोदी और संघ प्रमुख की मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा होने वाली है। इस संबंध में संघ प्रमुख की राय काफी अहम साबित होगी। माना जा रहा है कि संघ प्रमुख इस संबंध में संघ की राय की प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे।

जानकार सूत्रों का कहना है कि संघ प्रमुख से प्रधानमंत्री की मुलाकात के बाद अप्रैल के पहले हफ्ते में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर मोहर लगा सकती है। इस पद के लिए केंद्रीय मंत्री की किरेन रिजिजू और प्रह्लाद जोशी का नाम भी काफी चर्चाओं में है।

रिजिजू को पूर्वोत्तर में पार्टी का चेहरा माना जाता है जबकि जोशी का ताल्लुक कर्नाटक से है। भाजपा दक्षिण भारत में अपनी जमीन को मजबूत बनाने की कोशिश में जुटी हुई है और ऐसे में दक्षिण भारत के नेता की दावेदारी को भी मजबूत माना जा रहा है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story