TRENDING TAGS :
पीएम मोदी ने सर्वोच्च न्यायालय के 75 साल पूरे होने पर डाक टिकट और सिक्के का किया अनावरण
PM Modi: आज पीएम मोदी सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से आयोजित किये गए कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने कर्नाटक, यूपी और तमिलनाडु को सौगात भी दी।
PM Modi: आज सुबह 10 बजे से ही सुप्रीम कोर्ट के 75 साल पूरे होने का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें भाग लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को बुलाया गया था। पीएम मोदी आज इस कार्यक्रम का हिस्सा बने है। यह पूरा कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ही आयोजित किया जा रहा है। जिसके बयान में कहा गया, "पीएम नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। उद्घाटन समारोह में कानून और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल के साथ और गणमान्य लोग भी रहेंगे।
संविधान की संरक्षक है न्यायपालिका
आज इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोगों ने कभी भी सुप्रीम कोर्ट या न्यायपालिका पर कोई अविश्वास नहीं दिखाया है। हमने हमेशा से न्यायपालिका को संविधान का संरक्षक माना है। वहीं बदले में सुप्रीम कोर्ट और न्यायपालिका ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। पीएम ने महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध से जुड़े मामलों में त्वरित न्याय की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इससे महिलाओं को अपनी सुरक्षा का अधिक भरोसा मिलेगा।
राष्ट्रपति मुर्मू बनेगी समापन भाषण का हिस्सा
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से यह बयान सामने आया है कि एक सितंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू समापन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी। वो उस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के ध्वज और प्रतीक चिन्ह का उद्घाटन भी करेंगी। इस कार्यक्रम में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 800 से अधिक जिला न्यायपालिका के प्रतिभागी इस सम्मलेन में भाग लेंगे। आयोजन के दूसरे दिन ‘केस मैनेजमेंट’ पर एक सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें मामलों से कुशलतापूर्वक निपटने और लंबित मामलों में कमी के लिए रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।