×

PM Modi Varanasi Visit: शिक्षा समागम में नहीं मिली UGC के चेयरमैन और BHU के VC एंट्री, करनी पड़ी जद्दोजहद

PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी के रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में भारी बदइंतजामी देखने को मिली।

Krishna Chaudhary
Published on: 7 July 2022 6:45 PM IST (Updated on: 7 July 2022 7:04 PM IST)
X

यूजीसी के चेयरमैन और बीएचयू के वीसी को भी प्रवेश के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद।

PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी के रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम (All India Shiksha Samagra Program) में भारी बदइंतजामी देखने को मिली। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए गए सैंकड़ों शिक्षाविदों को अंदर प्रवेश करने से रोक दिया गया। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उन्हें अखिल भारतीय शिक्षा समागम (All India Education Association) का पास मिला है, फिर भी रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में एंट्री नहीं दी गई। शिक्षकों इस अव्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहीं धरना पर बैठ गए, बाद में प्रशासन ने सभी को वहां से हटा दिया।

दरअसल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) को लेकर यूजीसी बीते दो सालों से शिक्षाविदों से विमर्श कर रहा है। इसी कड़ी में तीन दिवसीय समागम वाराणसी (three day convention Varanasi) में भी आयोजित किया गया। रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हुए। इस समागम के आयोजक यूजीसी और बीएचयू ने पूरे देश के 350 कुलपति निदेशक और शिक्षाविदों समेत वाराणसी के विभिन्न विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों के 1600 प्रोफेसर को आमंत्रित किया था।

कई आमंत्रित शिक्षकों को नही मिली एंट्री

कार्यक्रम का उद्घाटन दो बजे पीएम मोदी के द्वारा होना था। लिहाजा काफी पहले से आमंत्रित शिक्षाविद वहां पहुंचने लगे। 12 बजे के करीब रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के दोनों गेट बंद कर दिए गए और वहां आने वाले शिक्षकों को प्रवेश करने से रोक दिया गया, बताया गया कि अंदर सीट फूल हो गई है। हालत ऐसी थी कि लखनऊ, इलाहाबाद, बीएचयू, विद्यापीठ समेत अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को भी प्रवेश करने से रोक दिया गया।

यूजीसी के चेयरमैन और बीएचयू के वीसी को भी करना पड़ा इंतजार

कार्यक्रम में अव्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूजीसी के चेयरमैन प्रो जगदीश कुमार (UGC Chairman Prof Jagdish Kumar) और बीएचयू के वीसी सुधीर जैन (BHU VC Sudhir Jain) को भी एंट्री करने से रोक दिया गया। जबकि यूजीसी और बीएचयू इस कार्यक्रम के आयोजक थे। वह काफी देर तक अपना आमंत्रण कार्ड और पहचान पत्र पुलिस अधिकारी को दिखाते रहे, मगर किसी भी हालत में सुनवाई नहीं हुई। करीब 45 मिनट बाद उन्हें दूसरे नंबर के गेट से जिला प्रशासन के दखल के बाद अंदर जाने दिया गया।

वीइआईपी को एंट्री मिलने के बाद वहां प्रवेश के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे अन्य शिक्षक भड़क गए और उन्होंने पुलिस से सवाल किया कि जब अंदर जगह नहीं है तो वीआईपी को कैसे जगह दी गई। इसके विरोध में आमंत्रित शिक्षक वहीं धरने पर बैठ गए और हर हर महादेव का नारा लगाकर विरोध जताने लगे।

इलाहाबाद विवि की वीसी वापस लौंटी

कार्यक्रम स्थल पर आयोजकों के कुप्रबंधन से नाराज होकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपित शीला श्रीवास्तव कार्यक्रम में शामिल हुए बिना वापस प्रयागराज लौट गईं। कई महिला प्रोफेसर सिक्योरिटी स्टॉफ के खराब व्यवहार के कारण रोते हुए वापस चली गईं। इसके अलावा यूजीसी के पूर्व चेयरमैन को भी धक्का देकर वहां से हटाने की कोशिश की गई, जिससे वह काफी क्षुब्ध नजर आए।

अव्यवस्था का कारण

जानकारी के मुताबिक, रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 12 सौ लोगों की बैठने की व्यवस्था है, जबकि कार्यक्रम में 1600 लोगों को आमंत्रित कर दिया था। इसके अलावा बीती रात सुरक्षा कारणों से आगे की दो सीटें हटा दी गई थीं। इससे कन्वेंशन सेंटर की क्षमता 1000 लोगों की रह गई।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story