TRENDING TAGS :
PM बनने के बाद पहली बार मोदी ने किए सोमनाथ मंदिर के दर्शन, दो दिन गुजरात के दौरे पर
पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के अपने गृह राज्य गुजरात दौरे पर हैं। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के बाद मोदी ने बुधवार (8 मार्च) को गुजरात के सोमनाथ मंदिर जाकर प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए।
अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के अपने गृह राज्य गुजरात दौरे पर हैं। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के बाद मोदी ने बुधवार (8 मार्च) को गुजरात के सोमनाथ मंदिर जाकर प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। पीएम ने भगवान शिव को जल चढ़ाकर विशेष पूजा अर्चना की। मोदी के साथ अमित शाह और केशुभाई पटेल भी मौजूद रहे।
सोमनाथ ट्रस्ट की मीटिंग में होेंगे शामिल
-सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी सोमनाथ ट्रस्ट की मीटिंग में शामिल होंगे।
-इस मीटिंग में उनके साथ मंदिर के ट्रस्टी और राज्य के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल और लालकृष्ण आडवाणी भी हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें...काशी के बाद दो दिन गुजरात की गोद में रहेंगे PM मोदी, करेंगे सोमनाथ के दर्शन
जानें क्या है सोमनाथ का महत्व?
-यह गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल बंदरगाह में स्थित है।
-जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।
-इसका निर्माण स्वयं चंद्रदेव ने कराया था।
-यह मंदिर हिंदू धर्म के उत्थान-पतन के इतिहास का प्रतीक रहा है।
-साल 1026 में महमूद गजनी ने सोमनाथ पर हमला किया था और सारी संपत्ति लूटकर ले गया था।
-साल 1951 में भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने मंदिर का रेनोवेशन कराया था।
-1995 को भारत के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया।