TRENDING TAGS :
PM मोदी आज केरल दौरे पर, पद्मनाभस्वामी मंदिर को देंगे कई तोहफे
इसके अलावा PM यहां एक सड़क परियोजना के अलावा कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरे के पहले प्रधानमंत्री ओडिशा का दौरा पूरा कर सीधे केरल के लिए निकलेंगे।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इससे कहा जा सकता है कि वह चुनावी मूड में आ गए हैं। इसी क्रम में आज पीएम मोदी केरल के दौरे पर हैं, यहां वह तिरुवनंतपुरम के मशहूर पद्मनाभस्वामी मंदिर का दौरा करेंगे।
इसके अलावा PM यहां एक सड़क परियोजना के अलावा कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरे के पहले प्रधानमंत्री ओडिशा का दौरा पूरा कर सीधे केरल के लिए निकलेंगे।
ये भी पढ़ें— कर्नाटक: दो निर्दलीय MLA नागेश और शंकर ने सरकार से समर्थन वापस लिया
यहां PM मोदी कोल्लम में NH-66 पर 13 किलोमीटर लंबे कोल्लम बाईपास का उद्घाटन करेंगे, जिससे अलप्पुजा और तिरुअनंतपुरम के बीच अपेक्षाकृत कम समय लगा करेगा, जिससे कोल्लम नगर में यातायात भी कम होगा। अस्तामुदी झील पर 1,540 मीटर लंबे तीन बड़े पुलों सहित टू-लेन सड़क परियोजना की लागत 352 करोड़ रुपये है।
पद्मनाभस्वामी मंदिर को देंगे कई तोहफे
इसके बाद पद्मनाभस्वामी मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी आगंतुकों के लिए कुछ सुविधाओं के शुभारंभ के प्रतीक के तौर पर एक पट्टिका का भी अनावरण कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये मंदिर केरल में स्थित भगवान विष्णु का प्रसिद्ध मंदिर है और प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है।
ये भी पढ़ें— सवर्ण आरक्षण पश्चिम बंगाल में नहीं होगा लागू, ‘दीदी’ करेंगी कोर्ट के फैसले का इंतजार
सबरीमाला मंदिर पर कुछ बोल सकते हैं पीएम
साथ ही आपको बताते चलें कि केरल में इन दिनों सबरीमाला मंदिर को लेकर छिड़ा विवाद काफी गंभीर है। भारतीय जनता पार्टी भी यहां पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मंदिर प्रथा के हक में प्रदर्शन कर रही है। इस विवाद के बाद ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला केरल दौरा है, ऐसे में वह इसको लेकर कुछ बोलते हैं तो इस पर भी नजर रहेगी।
ये भी पढ़ें— वित्त मंत्री अरुण जेटली की तबियत खराब, अमेरिका रवाना