TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कश्मीर हिंसाः PM का वार्ता पर जोर, SC ने कहा- राजनीतिक हल निकले

By
Published on: 23 Aug 2016 2:51 AM IST
कश्मीर हिंसाः PM का वार्ता पर जोर, SC ने कहा- राजनीतिक हल निकले
X

नई दिल्ली/जम्मूः कश्मीर घाटी में बीते 45 दिन से जारी हिंसा में सोमवार को 40 लोगों के घायल होने की खबर है। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने घाटी में हिंसा पर गहरी पीड़ा जताई और संविधान के दायरे में इसके अंतिम समाधान के लिए बातचीत पर जोर दिया। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष भीम सिंह की अर्जी पर कहा कि कश्मीर मसले का राजनीतिक समाधान खोजने की जरूरत है। अदालत इस समस्या का हल नहीं निकाल सकती।

पीएम ने क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के विपक्षी नेताओं के साथ बैठक में मोदी ने कहा कि हिंसा में मरनेवाले चाहे युवा हों, सुरक्षाकर्मी हों या पुलिस, हमें दुख होता है। उन्होंने कहा कि मैं राज्य के साथ खड़ा हूं। उन्होंने ये सुझाव भी दिया कि सभी दलों को राज्य के लोगों से मिलना चाहिए और ये बात वहां की जनता तक पहुंचने की जरूरत है। बता दें कि विपक्षी नेताओं की अगुवाई राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला कर रहे थे।

महबूबा ने जनता से मांगा सहयोग

उधर, जम्मू में राज्य की सीएम महबूबा मुफ्ती ने हालात बिगाड़ने पर तुले लोगों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए लोगों के सहयोग की अपील की। महबूबा ने कहा कि आपका सहयोग मिला तो मैं बंदूक और पत्थर से मुकाबला कर लूंगी। उन्होंने कहा कि शांति के दुश्मनों के साथ आतंकी भी चाहते हैं कि ऐसा कुछ हो कि यहां की आग पूरे देश में फैले। बंदूक को सभी समस्याओं की जड़ करार देते हुए उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान, सीरिया, तुर्की और पाकिस्तान में एक बार बंदूक क्या घुस गई। इन देशों की आजादी खत्म हो गई।

45वें दिन भी हिंसा जारी

इस बीच, कश्मीर घाटी में सोमवार को 45वें दिन भी हिंसा जारी रही। इसमें 40 से ज्यादा लोग घायल हुए। पलहालन, सीरसैला, अनंतनाग, गनवनपोरा, शोपियां में अलगाववादी संगठनं ने फ्रीडम रैलियां करने की कोशिश की। इन्हें पुलिस ने नाकाम कर दिया। श्रीनगर में कर्फ्यू लगा रहा। वहीं, घाटी के बाकी 9 जिलों में पाबंदियां जारी रहीं।



\

Next Story