PM Modi: एनडीए संसदीय दल की बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

PM Modi NDA Meeting: बैठक के बारे में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सभी सांसदों को सूचित कर दिया गया है। उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 July 2024 2:30 AM GMT
PM Modi NDA Meeting
X

PM Modi NDA Meeting  (photo: social media )

PM Modi NDA Meeting: संसद सत्र के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक होने जा रही है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी संसद के पहले सत्र के दौरान सत्तारूढ़ दल के सांसदों को पहली बार संबोधित करेंगे। बैठक में नीतीश कुमार की जदयू, चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, चिराग पासवान की लोकजन शक्ति पार्टी रामविलास, अनुप्रिया पटेल की जनता दल एस, जयंत चौधरी की आरएलडी समेत एनडीए के सभी सहयोगी दलों के सांसद इस बैठक में शिरकत करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस बैठक के बारे में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सभी सांसदों को सूचित कर दिया गया है। उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। इस बैठक को इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि भाजपा को 2014 के बाद पहली बार हाल ही में हुए चुनावों में लोकसभा में बहुमत नहीं मिला है। सरकार चलाने के लिए पार्टी अपने सहयोगियों पर निर्भर है।

एनडीए की यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब संसद के संयुकत अधिवेशन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा चल रही है। पीएम मोदी दोनों सदनों में चर्चा का जवाब देंगे। भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 240 सीटें जीतीं हैं, जबकि उसके सहयोगियों को 53 सीटें मिली हैं।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story