PM मोदी की अध्यक्षता में कल होगी नीति आयोग प्रबंध परिषद की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक राष्ट्रपति भवन में होगी। इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री लेफ्टिनेंट गवर्नर के साथ, देश के रक्षा मंत्री, गृहमंत्री और वित्त मंत्री के अलावा कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

Vidushi Mishra
Published on: 14 Jun 2019 10:22 AM IST
PM मोदी की अध्यक्षता में कल होगी नीति आयोग प्रबंध परिषद की बैठक
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जून को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक राष्ट्रपति भवन में होगी। इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री लेफ्टिनेंट गवर्नर के साथ, देश के रक्षा मंत्री, गृहमंत्री और वित्त मंत्री के अलावा कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। रक्षा मंत्री गृह मंत्री वित्त मंत्री कृषि ग्रामीण विकास मंत्री बैठक में उपस्थित रहेंगे।

यह भी देखें... लुधियाना: तीन कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पहुंची फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां

इन सबके अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और अमिताभ कांत भी बैठक में मौजूद रहेंगे वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल उपभोक्ता मामलों के मंत्री जल शक्ति मंत्री और डेरी और पशुपालन मंत्री मुख्य अतिथियों के तौर पर न्योता भेजा गया है। 15 तारीख को होने वाली नीति आयोग की बैठक में का मुख्य एजेंडा है-

  • रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम
  • सूखे के हालात और उससे निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदम
  • एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम- अचीवमेंट्स एंड चैलेंज
  • ट्रांसफॉर्मिंग एग्रीकल्चर: विशेष जोर देने के साथ संरचनात्मक सुधार की आवश्यकता
  • कृषि उपज विपणन समिति (APMC) अधिनियम, आवश्यक वस्तु अधिनियम (ECA)
  • वामपंथी उग्रवादी जिलों पर विशेष ध्यान देने के साथ सुरक्षा संबंधी मुद्दे होंगे।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story