TRENDING TAGS :
BRICS Summit : पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाएंगे रूस
PM Modi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कज़ान में होने वाले 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह 22-23 अक्टूबर को रूस की यात्रा पर रहेंगे। यह शिखर सम्मेलन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अध्यक्षता में होगा।
PM Modi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कज़ान में होने वाले 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में भाग लेने के लिए अगले सप्ताह 22-23 अक्टूबर को रूस की यात्रा पर रहेंगे। यह शिखर सम्मेलन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अध्यक्षता में होगा। इसमें ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका के नेता वैश्विक मुद्दों और आपसी सहयोग पर चर्चा करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यह दूसरी बार रूस की यात्रा है। इससे पहले वह जुलाई में मास्को की यात्रा पर गए थे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि 'न्याय संगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना' विषय पर आयोजित शिखर सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मजबूत करने और वैश्विक चुनौतियों के समाधान की दिशा में चर्चा हो सकती है। इसके साथ वैश्विक नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होने की उम्मीद है। इस शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स द्वारा शुरू की गई पहलों की प्रगति का आकलन और भविष्य के सहयोग के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का अवसर मिलेगा।
पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति कर सकते हैं द्विपक्षीय बैठक
प्रधानमंत्री मोदी के 22 अक्टूबर को शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं। द्विपक्षीय बैठक के लिए पुतिन ने सितंबर में निमंत्रण दिया था, जब उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग में BRICS राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की थी।
बता दें कि मूल रूप से BRIC के रूप में गठित इस समूह का नाम बदलकर 2010 में BRICS कर दिया गया था। यह तब हुआ, जब न्यूयॉर्क में BRIC विदेश मंत्रियों की बैठक में दक्षिण अफ्रीका को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया था। इसके बाद से इसका और विस्तार हुआ है, ईरान सहित मध्य पूर्वी देश भी शामिल किए गए हैं।