×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सऊदी अरब के दौरे पर पीएम मोदी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की यह दूसरी यात्रा होगी। वहीं, सऊदी अरब पीएम नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से भी नवाज चुका है।

Shivakant Shukla
Published on: 28 Oct 2019 9:40 AM IST
सऊदी अरब के दौरे पर पीएम मोदी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। पीएम मोदी सबसे पहले आज रियाद पहुंचेंगे फिर वह अगले दिन यानि 29 अक्टूबर को सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी रियाद में 29 से 31 अक्टूबर के बीच होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनिशिएटिव (FII) में भी भाग लेंगे।

बता दें कि पीएम मोदी की आज से शुरू हो रही खाड़ी देश की यात्रा कई मामलों में अहम माना जा रहा है। जानकारी के अनुूसार इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री तेल और गैस, नवीनीकरण ऊर्जा और नागरिक उड्डयन समेत कई क्षेत्रों में आपसी संबंध मजबूत करने की दिशा में अहम समझौते करेंगे। वहीं, पीएम मोदी सऊदी अरब में रुपे कार्ड भी लॉन्च करेंगे।

रियाद में होने वाला तीसरा फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव भारत के लिए बेहद महत्वूर्ण है। इस सालाना निवेश कार्यक्रम के इस बार का थीम 'व्हाट इज नेक्स्ट फॉर ग्लोबल बिजनेस'है।

आर्थिक विकास को गति देने की संभावनाओं को भी तलाशेंगे पीएम

बताते चलें कि कश्मीर को वैश्विक मुद्दा बनाने की पाकिस्तान की कोशिश के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है। इस दौरान पीएम मोदी कश्मीर पर संदेश देने के साथ ही निवेश और आर्थिक विकास को गति देने की संभावनाओं को भी तलाशेंगे।

इसके अलावा भारत कश्मीर मामले में मुस्लिम देशों में एक सऊदी अरब का समर्थन हासिल करने की भी कोशिश करेगा। ध्यान रहे कि सऊदी अरब ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के मामले में पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया था।

एयरस्पेस खोलने से पाक ने किया इनकार

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की यात्रा को लेकर पाकिस्तान की बौखलाहट भी सामने आई है। भारत ने पाकिस्तान से पीएम मोदी की सऊदी यात्रा के लिए एयरस्पेस खोलने की मांग की थी। हालांकि, पाकिस्तान ने पीएम मोदी के लिए अपना एयरस्पेस खोलने से इनकार कर दिया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की यह दूसरी यात्रा होगी। वहीं, सऊदी अरब पीएम नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से भी नवाज चुका है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story