×

PM Modi Mahakumbh Snan Cancel: PM मोदी का 5 फरवरी को कुंभ स्नान का दौरा कैंसिल

PM Modi Mahakumbh Snan Cancel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी को कुंभ मेले में होने वाले महाकुंभ स्नान का दौरा रद्द कर दिया है। यह निर्णय 29 जनवरी को हुए एक भयानक भगदड़ के बाद लिया गया

Newstrack          -         Network
Published on: 30 Jan 2025 8:51 PM IST (Updated on: 30 Jan 2025 9:22 PM IST)
PM Modi paid tribute to martyred soldiers in Pulwama 14 February 2019
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Mahakumbh Snan Cancel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी को कुंभ मेले में होने वाले महाकुंभ स्नान का दौरा रद्द कर दिया है। यह निर्णय 29 जनवरी को हुए एक भयानक भगदड़ के बाद लिया गया, जिसमें 30 लोगों की जान चली गई। हादसा बैरिकेड टूटने के कारण हुआ, और अमृत स्नान के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए वीवीआईपी प्रोटोकॉल को स्थगित कर दिया गया था।

महाकुंभ में भगदड़ के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर कदम तेज कर दिए हैं। गुरुवार को त्रिवेणी संगम और अन्य घाटों पर लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे। यूपी सरकार के अनुसार, रात आठ बजे तक 2.06 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया। गुरुवार तक कुल 29.64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस दिन भीड़ का दबाव अपेक्षाकृत कम था और सभी पुलों को फिर से खोल दिया गया, जिससे मेला क्षेत्र में आवाजाही सुचारू हो गई।

रात दो बजे हुआ था हादसा

यह हादसा रात करीब 2 बजे संगम नोज के पास हुआ, जब एंबुलेंस और पुलिस गाड़ियों के तेज सायरन की आवाजें लाउडस्पीकरों से गूंजते मंत्रों के बीच सुनाई दे रही थीं। इस घटना के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया था, लेकिन दोपहर तक हालात सामान्य होने पर सभी अखाड़ों ने स्नान किया।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story