TRENDING TAGS :
पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था, PM मोदी ने CM से चर्चा के दौरान कहीं ये बड़ी बातें
कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। PM मोदी ने इस दौरान कोरोना खतरे से निपटने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ाने पर जोर दिया है।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। PM मोदी ने इस दौरान कोरोना खतरे से निपटने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ाने पर जोर दिया है।
कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उतनी ही अर्थव्यवस्था खुलेगी
मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए कहा पीएम ने कहा कि हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उतनी ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी। हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।
रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर
उन्होंने कहा कि बीते कुछ हफ्तों में हजारों की संख्या में लोग विदेशों से भारत लौटे हैं, साथ ही लाखों प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हुई है। आज भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है। कोरोना के चलते हुई मौत असहज है, लेकिन यह भी सच है कि भारत दुनिया के उन देशों में से एक है, जहां कोरोना मरीजों का जीवन बच रहा है।
�
अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने के संकेत
उन्होंने कहा कि बीते कुछ हफ्तों के दौरान की गई कोशिशों का ही परिणाम है जो अब अर्थव्यवस्था में देखने को मिल रहा है। आज अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने के संकेत मिलने रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे यहां छोटे उद्योग को राह दिखाने की जरूरत है। मुझे मालूम है कि आपके नेतृत्व में इस दिशा में काफी काम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बिजनेस और इंडस्ट्री अपनी पुरानी रफ्तार को फिर से पकड़ सकें, इसलिए वैल्यू चेन पर भी हमें मिलकर काम करना होगा।
PM ने कहा कि किसान के उत्पाद की मार्केटिंग के क्षेत्र में हाल में जो रिफॉर्म्स किए गए हैं, उससे भी किसानों को बहुत लाभ होगा। इससे किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए नए विकल्प उपलब्ध होंगे, उनकी आय बढ़ेगी और स्टोरेज के अभाव के कारण उनको जो नुकसान होता था, उसे भी हम कम कर पाएंगे
लोकल प्रोडक्ट के लिए जिस क्लस्टर बेस्ड रणनीति की घोषणा की गई है, उसका भी लाभ हर राज्य को होगा। इसके लिए ज़रूरी है कि हम हर ब्लॉक, हर जिले में ऐसे प्रोडक्ट्स की पहचान करें, जिनकी Processing या Marketing करके, एक बेहतर प्रोडक्ट हम देश और दुनिया के बाज़ार में उतार सकते हैं
इन प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक
आज पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल, लद्दाख,झारखंड, छत्तीसगढ़ ,गोवा, केरल, पुडुचेरी,असम, त्रिपुरा, मेघालय, अरुणाचल , मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर, नागालैंड , अंडमान-निकोबार , दादर नगर हवेली और दमन दीव ,लक्षद्वीप के सीएम और उपराज्यपाल के साथ बैठक की।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।