×

PM मोदी बोले- मीडिया में सरकार का दखल सही नहीं, मिले अभिव्यक्ति की आजादी

aman
By aman
Published on: 16 Nov 2016 4:41 PM IST
PM मोदी बोले- मीडिया में सरकार का दखल सही नहीं, मिले अभिव्यक्ति की आजादी
X

नई दिल्ली: प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के एक समारोह में बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने 'प्रेस की आजादी' की पैरवी की। उन्होंने कहा, कि मीडिया पर बाहरी दबाव सही नहीं है। पीएम ने ये भी कहा कि 'अभिव्यक्ति की आजादी अहम है इसलिए मीडिया में सरकार का दखल नहीं होना चाहिए। गलतियों से मीडिया का मूल्यांकन करना गलत है।'

ये भी पढ़ें ...इजराइल के राष्ट्रपति रिवलिन से मिले PM मोदी, विभिन्न मुद्दों पर बनी सहमति

आपातकाल में दबाई गई थी मीडिया की आवाज

ये बातें पीएम मोदी ने प्रेस दिवस के मौके पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में कही। पीएम ने कहा कि 'आपातकाल में मीडिया की आवाज दबाई गई।' उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा के सवाल पर चिंता जताते हुए कहा कि यह मुद्दा सरकारों की प्राथमिकता में होना चाहिए।

ये भी पढ़ें ...PM ने की सर्वदलीय बैठक, कहा- इस सत्र में लोगों से जुड़े मुद्दों पर हो बात

सरकार और मीडिया में नहीं हो संवादहीनता

पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडियाकर्मियों की हत्या को चिंताजनक बताते हुए कहा, 'पत्रकारों की हत्या सच दबाने का तरीका है।' उन्होंने आगे कहा कि सरकार और मीडिया में संवादहीनता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आत्मावलोकन को भी ज़रूरी करार देते हुए कहा कि कंधार कांड और फिर 26/11 की घटना के बाद भी मीडिया के बड़े अनुभवी लोगों ने आत्म अवलोकन किया था। सरकार के सूचना तंत्र को मजबूत करने में भी भारतीय प्रेस परिषद्पी की भूमिका हो सकती है। क्योंकि सरकार को भी सूचना की जरूरत रहती है।

ये भी पढ़ें ...संसद परिसर में मंत्री-सांसद छोड़ किसी और का इंटरव्यू नहीं ले सकेंगे पत्रकार

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story