×

पीएम मोदी ने की हिमाचल प्रदेश में 'रिकॉर्ड संख्या' में मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 'रिकॉर्ड संख्या' में मतदान करने की अपील की।

By
Published on: 9 Nov 2017 6:51 AM GMT
पीएम मोदी ने की हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील
X
और जब पीएम मोदी ने रुकवाया काफिला, गाड़ी से उतर कर मिले इस बुजुर्ग से

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के लोगों से राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 'रिकॉर्ड संख्या' में मतदान करने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "हिमाचल प्रदेश में आज मतदान है। मैं प्रत्येक मतदाता से वोट डालने का अनुरोध करता हूं।"



उल्लेखनीय है कि 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच है।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पेश किया है, जबकि भाजपा की तरफ से प्रेम कुमार धूमल मैदान में हैं।

राज्य में कुल 50.25 लाख मतदाता उम्मीदारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 19 लाख महिलाएं और 14 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।

-आईएएनएस

Next Story