TRENDING TAGS :
पीएम मोदी ने चार धाम को जोड़ने वाले 12 हजार करोड़ के रोड प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ
देहरादून: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड दौरे पर देहरादून में बद्रीनाथ, केदरानाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की चार धाम यात्रा को जोड़ने वाले 12 हजार करोड़ रुपए के रोड प्रोजेक्ट की शुरुआत की। चार धाम यात्रा मार्ग पर बायपास, सुरंगें, ब्रिज और फ्लाईओवर बनने से सफर आसान होगा। रास्ते में इस तरह से स्लोप बनाए गए हैं कि लैंडस्लाइड होने पर भी कोई नुकसान नहीं होगा। इस प्रोजेक्ट में 900 किमी. लंबी सड़क बनेगी। साथ ही इससे टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके तहत कुल 17 प्रोजेक्ट हैं। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत भी मौजूद रहे।
Next Story