×

PM मोदी का पलटवार- इमरजेंसी में देश आपको देख चुकी है, आपने क्या किया था

aman
By aman
Published on: 14 Nov 2016 2:15 PM IST
PM मोदी का पलटवार- इमरजेंसी में देश आपको देख चुकी है, आपने क्या किया था
X

गाजीपुर: गाजीपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया। नोटबंदी के बाद से कांग्रेस की ओर से जारी हमलों पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने पूछा 'जब देश में 19 महीने के लिए आपातकाल लगा था तब वारंट रुकवाने के लिए कांग्रेसी एक-एक लाख रुपए लेते थे, क्या ये काम आपने देश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए किया था।'

'आप सिर्फ बयान देते हैं, मैं अनुभव कर रहा हूं'

पीएम मोदी ने गाजीपुर रैली में कहा, कांग्रेस का लगातार कहना है कि इस फैसले से जनता को काफी परेशान है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आप तो सिर्फ बयान दे रहे हैं, मैं तो उनकी परेशानी को अनुभव कर रहा हूं। भगवान ने मुझे जितनी बुद्धि और शक्ति दी है, मैं जनता की उतनी सेवा जरूर करूंगा। गरीब की मदद करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा हूं।'

ये भी पढ़ें ...PM बोले- मेरे एक फैसले से बेईमानों के लिए हिंदुस्तान में नहीं बचा कोई कोना

आपातकाल में आपका रूप देख चुकी है जनता

पीएम ने आगे कहा, 'मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आपने तो 19 महीने आपातकाल लगाकर इस देश को जेलखाना बना दिया था। हिंदुस्तान के लिए मरने-जीने वाले लोगों को 19 महीनों तक जेल की सलाखों के पीछे बंद कर दिया। उस जमाने में आपकी पुलिस घर में जाती थी और कहती थी आपका वारंट निकलने वाला है। इसके बाद उस व्यक्ति के हाथ-पैर जोड़ने पर एक लाख रुपए लेकर वारंट रुकवा देती थी। इस तरह आपके नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कितना धन जमा किया था। क्या आपने यह सारा काम देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए किया था। आपातकाल में आपका रूप देख चुकी है जनता।'

ये भी पढ़ें ...PM मोदी ने ट्वीट कर देश वासियों दी गुरू पर्व की बधाई, चाचा नेहरू को किया याद

इंदिरा ने देश को जेलखाना बनाया था

पीएम मोदी ने बोले, देश को याद है कि इलाहाबाद कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कानूनन पार्लियामेंट मेंबरशिप से हटा दिया था। सिर्फ और सिर्फ इंदिरा गांधी की गद्दी बचाने के लिए और 19 महीने देश को जेलखाना बना दिया था।

मैं अपनी बराबरी काम कर रहा हूं

पीएम ने कहा, 'कांग्रेस के बड़े-बड़े वकील मेरे फैसले के बाद भाषण दे रहे हैं। वो पूछ रहे हैं कि मोदी ने किस कानून से 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद कर दिए। मैं पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने अपनी सरकार में चवन्नी बंद कर दी थी। उस वक्त कौन से कानून से ऐसा किया था। यह ठीक है कि आप चवन्नी से आगे चल नहीं पाते हैं। आपने अपनी बराबरी का काम किया और हमने हमारी बराबरी का काम किया।'

ये भी पढ़ें ...यूपी चुनाव के बाद राहुल बन सकते हैं पार्टी अध्यक्ष, सोनिया देंगी इस्तीफा

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story