×

PM मोदी ने 25 बहादुर बच्चों को दिया राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार, 4 को मरणोपरांत मिला सम्मान

aman
By aman
Published on: 23 Jan 2017 11:36 AM GMT
PM मोदी ने 25 बहादुर बच्चों को दिया राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार, 4 को मरणोपरांत मिला सम्मान
X

नई दिल्ली: बहादुरी से दूसरों के लिए मिसाल बने कुल 25 बच्चों को पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार (23 जनवरी) को सम्मानित किया। पीएम इन बहादुर बच्चों को राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार दिया। इन बच्चों में 12 लड़कियां और 13 लड़के हैं। बता दें कि ये बच्चे गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में हिस्सा लेंगे। चार बच्चों को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया गया है।

सम्मान पाने वाले बच्चों में केरल से 4, दिल्ली से 3, वेस्ट बंगाल और छत्तीसगढ़ के दो-दो बच्चे शामिल हैं। जबकि उत्तर प्रदेश, मणिपुर, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, असम, नगालैंड, राजस्थान, उत्तराखंड, ओडिशा और कर्नाटक से 1-1 बच्चे शामिल हैं। वहीं मरणोपरांत सम्मानित होने वाले चार बच्चों में से मिजोरम से 2, अरुणाचल और जम्मू से 1-1 बच्चे शामिल हैं।

इस मौके पर पीएम मोदी ने बच्चों को संबोधित किया। पीएम बोले, यह मौका आप सभी को दोस्ती बढ़ाने का है। पीएम ने कहा कि 'अगर हमें 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का सपना पूरा करना है तो सभी को हर कोने को जानना और समझना होगा।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story